सूरत की दो बहनों से दुष्कर्म के मामले में गुजरात पुलिस कथावाचक आसाराम को राजस्थान से ट्रांसफर वारंट पर हिरासत में लेकर सोमवार को अहमदाबाद लौट आई. हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने एयरपोर्ट से लेकर गांधीनगर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे. आसाराम उत्तर प्रदेश की किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में थे. दुष्कर्म के दूसरे आरोपी आसाराम के बेटे नारायण साईं के काठमांडू में होने की खबर है.


बडी़ तादाद में समर्थकइस दुष्कर्म मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) पिछले तीन दिनों से आसाराम को लाने की तैयारी में थी. पुलिस उन्हें जेट एयरवेज के विमान से अहमदाबाद ले आई. कानून व्यवस्था के मद्देनजर आसाराम के समर्थकों को एयरपोर्ट के बाहर ही रोक दिया गया. एसआइटी आसाराम को लेकर एयरपोर्ट से सीधे आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) मुख्यालय पहुंची. सोमवार की रात उन्हें यहीं रखा जाएगा, मंगलवार को गांधीनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा. आसाराम के अहमदाबाद पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में उनके समर्थक मोटेरा आश्रम व एयरपोर्ट पर जमा हो गए जिन्हें काबू में रखने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान मीडियाकर्मियों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई.बाप बेटे दोनों दोषी


सूरत की दो बहनों ने पिता-पुत्र पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. जिसके बाद पुलिस ने सूरत में प्राथमिकी दर्ज कर उसे अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने को स्थानांतरित कर दिया था. मामले की जांच के लिए गुजरात पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त जेके भट्ट की अध्यक्षता में विशेष जांच दल गठित किया गया है.

इसी मामले में आरोपी बनीं आसाराम की पत्नी लक्ष्मी व पुत्री भारती ने अग्रिम जमानत के लिए गांधीनगर सत्र अदालत में याचिका दाखिल की है जिस पर मंगलवार को फैसला आने की उम्मीद है. नारायण साईं की ओर से प्राथमिकी रद करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है.

Posted By: Subhesh Sharma