Bareilly: झुमका गिरा रे बरेली के बाजार से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कोरियोग्राफर सरोज खान पहली बार बरेली में एक वर्कशॉप में पहुंची हैं. साधना से माधुरी तक को अपने इशारों पर नचाने वाली सरोज खान ने बरेली की बालाओं को भी डंास के बेहतरीन टिप्स दिए. हिपहॉप और सालसा के युग में भी सरोज खान क्लासिकल डांस को जिंदा रखने की इच्छा रखती हैं.


अदाओं ने किया फिदाकमांडो इवेंट कंपनी की ओर से शुरू की गई डांस वर्कशॉप के पहले दिन कोरियोग्राफर सरोज खान और उनकी टीम ने गल्र्स को डांस की प्रैक्टिस करवाई। वर्कशॉप शुरू होने से पहले सरोज खान अपनी टीम के साथ खानकाहे नियाजिया पहुंची। उसके बाद ही इन्वर्टिस सिटी ऑफिस मेंं कार्यशाला जारी रही। सरोज खान ने बताया कि गल्र्स को 10 दिन में डांस में परफेक्ट बनाया जाएगा। इस दौरान सरोज खान ने गल्र्स को ससुराल गेंदा फूल और होठों पर ऐसी बात पर खुद डांस स्टेप्स करके सिखाया। वहीं उन्होंने अच्छी डांसिंग के लिए टिप्स भी दिए। डांस वर्कशॉप के दौरान नजमा खान, गरिमा कमांडो, विजय कमांडो आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive