- निगम ने सीवर सफाई को पुरानी व्यवस्था की लागू, रात को मेन लाइन व दिन में ब्रांच सीवर लाइन की होगी सफाई

- निगम ने सीवर सफाई को पुरानी व्यवस्था की लागू, रात को मेन लाइन व दिन में ब्रांच सीवर लाइन की होगी सफाई

VARANASI

VARANASI

नगर निगम ने शहर की सीवर सफाई व्यवस्था को जोनवार बांटकर पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है। अब जलकल के क्ख् ठेकेदार सीवर की सफाई करवा रहे हैं। रात को मेन लाइन और दिन में ब्रांच सीवर लाइनों की सफाई हो रही है। मेन लाइन की सफाई एक सुपर सकर मशीन और सात सेक्शन जेटिंग मशीनों से कराई जा रही है, जबकि ब्रांच लाइनों की सफाई मैनपावर से होगी।

पुराने ढर्रे पर अाया निगम

दरअसल, सीवर सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए एक मई से गुड़गांव की लग्जरा इंटरप्राइजेज को इसका जिम्मा दिया गया था, लेकिन तीन महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद कम्पनी पर्याप्त सफाईकर्मियों की व्यवस्था ही नहीं कर पाई। इससे सैकड़ों मोहल्लों में सीवर ओवरफ्लो करने और चोक होने की शिकायतें बढ़ने लगीं। इस दौरान मेन लाइनों की सफाई ही नहीं हो पाई। इसपर एजेंसी को तीन बार नोटिस जारी हुई, लेकिन उसका रवैया नहीं सुधरा। इसके बाद पिछले दिनों हुई निगम कार्यकारिणी की बैठक में लग्जरा को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव सदस्यों ने पास किया।

Posted By: Inextlive