-11 वर्षीय ओम को स्कूल से मिला था समर वेकेशन का होमवर्क

-टेंशन में पंखे से फंदा लगा कर ली खुदकुशी

-अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज

RANCHI: स्कूल से समर वेकेशन में मिले होमवर्क का पेपर खो जाने के बाद टेंशन में छठी क्लास के क्क् वर्षीय एक स्टूडेंट ने अपनी जान गंवा दी। मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार की सुबह राजू साव के बेटे ओम ने घर के पंखे में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाने में मामला दर्ज किया गया है।

परिजनों का बुरा हाल

बच्चे के पिता राजू साव का कहना है कि ओम छठी क्लास में पढ़ता था। गर्मी को देखते हुए उसका स्कूल बंद करने की घोषणा की गई थी और उसे स्कूल से होमवर्क मिला था। लेकिन उसके होमवर्क का पेपर घर में ही कहीं खो गया था। इसके बाद से वह टेंशन में था। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं समझा और यह कदम उठा लिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Posted By: Inextlive