Allahabad : सीपी शर्मा क्लासेस की ओर से आर्गनाइज्ड नेशनल टैलेंट सर्च कॉम्पिटिशन का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है. 31 दिसम्बर को हुई इस परीक्षा में नौ हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था. जिसमें 500 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है. इंजीनियरिंग सेक्शन में प्रथम स्थान पर वरुण सिंह द्वितीय स्थान पर रजत सिंह एवं रवि पांडेय तथा तृतीय स्थान पर अखिलेश कुमार रहे. मेडिकल सेक्शन में पहला स्थान सतीश बिंद द्वितीय स्थान श्वेता सिंह तथा तृतीय स्थान गायत्री महेश्वरी को मिला है. इसके अलावा भी कई परीक्षार्थियों को अव्वल स्थान हासिल हुआ.


टॉप थ्री को दी जाएगी फ्री कोचिंग सभी सफल परीक्षार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह नौ फरवरी को प्रयाग संगीत समिति में दिन में 10 बजे से होगा। जिसमें लास्ट ईयर के आईआईटी एवं पीएमटी के 100 सेलेक्टेड छात्र भी होंगे। समारोह के चीफ गेस्ट जस्टिस अरुण टंडन होंगे तथा स्पेशल गेस्ट एडीजी पीएचक्यू सूर्यकांत शुक्ला एवं बिग्रेडियर एसके कटपालिया होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रो। जगदम्बा सिंह करेंगे। डॉ। सीपी शर्मा ने बताया कि प्रत्येक कैटेगरी के टाप थ्री स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग दी जाएगी। सभी प्रतिभागियों के लिए मार्च में पांच टेस्ट की रिहर्सल टेस्ट सिरीज नि:शुल्क होगी।

Posted By: Inextlive