अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्‍स ने एशिया की 50 महिला उद्यमियों की लिस्‍ट में 9 भारतीय महिलाओं को स्‍थान दिया है. इस लिस्‍ट में ICICI बैंक सीईओ चंदा कोचर SBI प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य और AXIS बैंक प्रमुख शिखा शर्मा शामिल हैं.


फोर्ब्स की लिस्ट में 9 भारतीय महिलाएंअमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स ने एशिया की 50 महिला उद्यमियों की लिस्ट में 6 भारतीय महिलाओं को शामिल किया है. इसमें प्रमुख भारतीय बैंक आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर, एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, एक्सिस बैंक की सीईओ एवं मेनेजिंग डायरेक्टर शिखा शर्मा को शामिल किया गया है. इसके अलावा श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस की एमडी अखिला श्रीनिवासन, बायोकॉन फाउंडर किरण मजूमदार शॉ और एलआईसी एमडी ऊषा सांगवान भी शामिल हैं. भट्टाचार्य है भारतीय बैंकिग की पहली महिला


फोर्ब्स ने इस लिस्ट में एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य को भारतीय बैंकिंग की पहली महिला के खिताब से नवाजा है. भट्टाचार्य के काम की तारीफ करते हुए मैगजीन कहती है कि उन्होंने एसबीआई कर्मचारियों को दो साल के अवकाश का विकल्प दिया है जिससे वह अपने पेरेंट्स और बच्चों को ख्याल रख सकें. फोर्ब्स ने सबसे अच्छी महिला बैंकर के रूप में चंदा कोचर को दूसरा स्थान दिया है. श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस की एमडी अखिला श्रीनिवासन के काम पर टिप्पणी करते हुए पत्रिका ने बताया कि उन्होंने अपनी व्यापारिक सूझबूझ से कंपनी को प्रॉफिटेबिलिटी के लिहाज से भारत की टॉप पांच कंपनियों में शामिल करा लिया है. ईशा अंबानी भी हैं शामिल

फोर्ब्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी की 23 वर्षीय बेटी ईशा अंबानी को एशिया की 12 सबसे प्रभावशाली महिला उद्यमियों में शामिल किया है. ईशा अंबानी इस समय रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस रिटेल वैंचर की निदेशक हैं. इस लिस्ट में 36 वर्षीय राधिका पिरामल का नाम भी शामिल हैं जो वीआईपी इंडस्ट्रीज की एमडी हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra