CHAMPARAN/PATNA : नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से शुक्रवार को नेपाल पुलिस और कस्टम अधिकारियों ने 7.68 करोड़ के जाली भारतीय नोट के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें नेपाल के पूर्व मंत्री सलीम मियां अंसारी के पुत्र समेत तीन पाकिस्तानी नागरिक भी हैं. इनलोगों से पूछताछ जारी थी.

एयरपोर्ट भंसार प्रमुख गजेंद्र ठकुरी और एसएसपी संदीप भंडारी ने कहा कि कतर एयरवेज से आए पाकिस्तानी नागरिक नसरुद्दीन ( 67), मो. अफ्तार ( 49) और नादिया अनवर ( 39) को चार सूटकेस में रखे दो-दो हजार के 7 करोड़ 67 लाख 94 हजार जाली भारतीय नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया. तीनों से एजेंसियों ने अलग-अलग पूछताछ की. फिर तीनों की निशानदेही पर जाली नोटों की बड़ी खेप लेने और पाकिस्तानी नागरिकों के रिसीव करने पहुंचे नेपाल के पूर्व मंत्री के पुत्र यूनुस अंसारी, उसके साथी सोहैल खान और चालक सूजन राणा मगर को गिरफ्तार किया गया.

Posted By: Manish Kumar