जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां आज पुलवामा में मुठभेड़ के दाैरान 6 आतंकी मारे जा चुके है।

श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में अब छह आतंकवादी मारे जाने की खबर है। पुलिस महानिरीक्षक (IGP) स्वयंवर प्रकाश पाणि ने जानकारी देते बताया कि आज सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा इलाके में अरमपोरा गांव आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। ऐसे में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया।
मारे गए आतंंकियों की पहचान की जा रही है
इस दाैरान आतंकियों ने खुद को चारों से घिरा देखकर गोलीबारी शुरू कर दी तो सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अब तक छह आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस आतंकी समूह से जुड़े हैं इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर : नहीं बन सकी गठबंधन की सरकार, विधानसभा भंग हाेने से जानें काैन खुश और कौन हुआ नाराज

जम्मू कश्मीर के किश्तवार में बीजेपी नेता की हत्या के बाद पांचवें दिन भी कर्फ्यू जारी

Posted By: Shweta Mishra