RANCHI : मंडे को आरयू में स्किल डेवलपमेंट कोर्स का आगाज हुआ. एक से तीन साल तक का यह कोर्स एनएसएस स्टूडेंट्स कर सकेंगे. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस टीआईएसएस के एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे. यूनिवर्सिटी के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में इस प्रोग्राम के ओपनिंग सेरेमनी में एजूकेशन मिनिस्टर गीताश्री उरांव टीआईएसएस के डायरेक्टर प्रो एस पाराशुरम आरयू के वीसी डॉ एलएन भगत और कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ एसके राय समेत कई डिग्निटरीज मौजूद थे.


नौ यूनिवर्सिटीज में से एक आरयू देश के उन नौ यूनिवर्सिटीज में से एक है, जहां के एनएसएस स्टूडेंट्स को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने के लिए सेलेक्ट किया गया है। सेंट्रल गवर्नमेंट के इस प्लान के तहत स्टूडेंट्स को टीआईएसएस के एक्सपट्र्स ट्रेनिंग देंगे। स्किल डेवलपमेंट के एक, दो अथवा तीन सालवाले  कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को कंप्यूटर लिटरेसी, इंग्लिश कम्यूनिकेशन, सॉफ्ट स्किल, फाइनेंसियल लिटरेसी और स्किल वर्किंग विद कम्यूनिटी की ट्रेनिंग दी जाएगी। कोर्स पूरा करनेवाले स्टूडेंट्स को टीआईएसएस से सर्टिफिकेट मिलेगा।

Posted By: Inextlive