- एडीजी ने मलदहिया चौराहे पर किया शुभारम्भ

- ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन, चालान व भुगतान की मिलेगी जानकारी

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

यातायात को सुगम बनाने के मकसद से गुरुवार को स्मार्ट ट्रैफिक चालान सिस्टम शुरू हुआ। अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामाशास्त्री ने मलदहिया चौराहे पर सिस्टम का शुभारंभ किया। सिस्टम से आम लोगों को ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन, चालान व भुगतान की जानकारी मिलेगी। इसमें ऑनलाइन शमन शुल्क भुगतान की भी सुविधा है। इससे पब्लिक व पुलिस का समय बचेगा। इस मौके पर आईजी विजय सिंह मीणा, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत, सीओ ट्रैफिक अर्जुन सिंह, एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड मनीष टंडन, वरुण बंसल, राजीव कुमार झा अादि थे।

सिस्टम में ये हाेगा खास

- कोई भी व्यक्ति द्वारा यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहनों का फोटो खींचकर उसे ट्रैफिक पुलिस के एप पर भेज सकेगा।

- अपलोड करने पर खुद चालान कट जाएगा

- उस व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

- सिस्टम में वाहनों के चालान की जानकारी ले सकते हैं।

- वाहन का चालान कटते ही संबंन्धित के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर इसका मैसेज चला जायेगा।

- सिस्टम पर ऑनलाइन जुर्माना भुगतान की फैसिलिटी है।

- ऑनलाइन चालान काटने व उसके ऑन स्पाट भुगतान की सुविधा पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को Login मिलेगा।

- चालान की पूरी जानकारी चालान का भुगतान करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी।

Posted By: Inextlive