-कॉरपोरेटर सेन्टर रिस्पॉन्सबिलिटी से संबंधित बैठक कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न हुई

-बीसी अग्रवाल विकसित कराएंगे मुख्य बाईपास मार्ग एनएच 24 के जीरो प्वाइंट पर झुमका तिराहा

>BAREILLY :

शहर को बेहतर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए और क्या किया जा सकता है। इस विषय में उद्योगपतियों से कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने चर्चा करते हुए सुझाव मांगे है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच मुक्त किया जाना है। जिस पर व्यापरियों ने सहयोग का भरोसा दिया है।

पार्को का भी कराएंगे साैंदर्यीकरण

बैठक में उद्योगपति अशोक गोयल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट महिला एवं पुरूष हॉस्पिटल में शुद्धपेय जल एवं सभी तहसील मुख्यालय पर शुद्धपेय जल के लिए आरओ लगवाने का आश्वासन दिया। अनिल अग्रवाल ने एक गांव कुपोषण मुक्त करने का जिम्मा लिया है। बीसी अग्रवाल ने बरेली शहर की पहचान हेतु झुमका तिराहा विकसित किए जाने पर बरेली मुख्य बाईपास मार्ग एनएच 24 के जीरो प्वाइंट तिराहा पर लगवाने का आश्वासन दिया। रामगंगा नगर आवासीय योजना में रोड के दोनों तरफ पौधरोपण किया गया है। जिसमें ट्री गार्ड लगवाने के लिए रुहेलखण्ड कालेज एवं आईएम ने जिम्मा लिया है। विहारमान नगला और करगैना आवसीय योजना में पार्को का सौदर्यीकरण किये जाने के लि मारिया फ्रोजन ने जिम्मा लिया। बैठक में वीसी वीडीए डॉ। सुरेन्द्र कुमार, सचिव वीडीए सुरेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियन्ता वीडीए आरके जायसवाल, उद्योगपति डॉ। केशव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल और अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive