-- 16500 कनेक्शन होंगे मल्टी प्वाइंट

kanpur@inext.co.in

KANPUR: मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में अब केस्को मल्टी प्वाइंट कनेक्शन देगा. इसके साथ ही सिंगल प्वाइंट कनेक्शन वाली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स में भी मल्टीप्वाइंट कनेक्शन करने की तैयारी केस्को ने शुरू कर दी है. यानि हर फ्लैट का अलग इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हो जाएगा. इनमें स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. फिलहाल इनकी संख्या 16500 के लगभग बताई जा रही है.

आ रही हैं मुश्किलें

सिंगल से मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के रास्ते में आ रही रूकावटें अभी तक दूर नहीं हुई है. मल्टी प्वाइंट कनेक्शन को लेकर मंगलवार को यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने मीटिंग की थी. वेडनेसडे को डायरेक्टर कामार्शियल अजय कुमार ने केस्को ऑफिसर्स संग मीटिंग की. मीटिंग में बताया गया कि सिंगल से मल्टी प्वाइंट किए जाने में जरूरत के मुताबिक, ट्रांसफॉर्मर, बसबार, केबल आदि की जरूरत होंगी. यूपीईआरसी की गाइडलाइंस के मुताबिक यह खर्च बिल्डिंग में रहने वालों को उठाना होगा. इसके लिए रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) तैयार करना होगा. डायरेक्टर अजय कुमार ने बताया कि ऑफिसर्स को आरडबल्यूए से बात कर समस्या हल करने को कहा.

Posted By: Manoj Khare