एक्सक्लूसिव

>-- कटियाबाजी व मीटर में छेड़छाड़ रोकने को बिछाई जाएगी अंडर ग्राउंड केबल, स्मार्ट मीटर भी लगेंगे

--बिजली चोरी के कारण चमनगंज सबस्टेशन एरिया में 34 परसेंट से ज्यादा पहुंच गया है एटीसी लॉस

kanpur@inext.co.in

KANPUR: बिजली चोरी रोकने के लिए केस्को ज्यादा एटीसी लॉस वाले सबस्टेशन एरिया में अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई पर तेजी से काम कर रहा है. इसी के तहत बाबूपुरवा और बिजलीघर परेड डिवीजन के बाद अब केस्को ने चमनगंज सबस्टेशन एरिया में अंडरग्राउंड केबल पॉवर सप्लाई की तैयारी शुरू कर दी है. 40 करोड़ से एरिया में अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी. अंडरग्राउंड नेटवर्क बिछ जाने के बाद ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन हटा दी जाएगी. जिससे कटियाबाजी न हो सके. सबस्टेशन के लगभग 11 हजार कनेक्शन इस अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई नेटवर्क से जोड़े जाएंगे.

टारगेट 15 परसेंट एटीसी लॉस

चमनगंज सबस्टेशन एरिया में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती है. यही वजह है कि इस सबस्टेशन का एग्रीगेट टेक्निकल एंड कॉमर्शियल लॉस(एटीसी) 34 परसेंट भी अधिक है. इस समस्या के हल के लिए केस्को ने बाबूपुरवा डिवीजन की तरह चमनगंज सबस्टेशन एरिया में भी अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई नेटवर्क बिछाने का डिसीजन किया था. जिससे बिजली चोरी पर रोक लगाई जा सके. बिजली चोरी कर रहे लोग नए कनेक्शन ले सकें. इससे एटीसी लॉस घटकर 15 परसेंट के नीचे आने की संभावना है.

स्मार्ट मीटर भी लगेंगे

चमनगंज सबस्टेशन एरिया में बिजली चोरी पर रोक लगाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सबस्टेशन के सभी 56 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर अंडरग्राउंड केबल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे और ओवरहेड एलटी लाइन हटा दी जाएगी. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर पॉवर सप्लाई भी रहेगी. जिससे कि कटियाबाजी के अलावा मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी न की जा सके. मंडे को पूजन-अर्चन के साथ ही काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान डायरेक्टर कॉमर्शियल अजय कुमार, जरीब चौकी डिवीजन के एक्सईएन श्याम नारायण आदि ऑफिसर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नेक्स्ट ईयर फरवरी तक काम पूरा किया जाना है. कोशिश की जाएगी, इसके लिए प्रोजेक्ट कम्प्लीट हो जाए.

......

प्रोजेक्ट -अंडरग्राउंड केबलिंग

प्रोजेक्ट कास्ट- 40 करोड़

एरिया-- चमनगंज सबस्टेशन

कनेक्शन-- 11 हजार

एटीसी लॉस- 34 परसेंट

ट्रांसफार्मर-- 56

.......

Posted By: Manoj Khare