आजकल के हेक्टिक डेली रुटीन में अगर आप अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं तो पहनिए स्मार्ट जैकेट जो बताएगी आपके दिल का हाल.


श्री लक्ष्मी कौट्सिन, जो अपने टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए फेमस है उसने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसने सबको चौका दिया है. अकसर डिफेन्स और पैरामिलैट्री फोरसेस के लिए सेफटी प्रोडक्ट्स और टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनी ने इस बार डिफेन्स और मेडिकल सेक्टर के लिए एक ऐसी जैकेट 'स्मार्ट वेस्ट' बनायी है जिसे पहनने से डॉक्टर को अपने पेशेन्ट की पल पल की हेल्थ इन्फारमेशन मिलती रहेगी. इस 'स्मार्ट वेस्ट' में एमबेडेड सेन्सर्स और इलेकट्रौनिक चिप हैं जिसके थ्रू वायरलेस टेकनोलोजी की हेल्प से इसको पहनने वाले का बल्ड प्रैशर, हार्ट रेट, ई सी जी और भी बहुत कुछ उसके नियरिंग स्टेशन में मॉनिटर किया जा सकता है.
स्मार्ट वेस्ट में लगी चिप पोसिशनिंग सिसटम की तरह भी काम करेगी और इसे पहनने वाले की पोसिशन को ट्रैक करने में हेल्प भी करेगी. इस सिसटम की हेल्प से ज़रूरत पड़ने पर उस इनसान को ट्रैक करके बचाया जा सकता है.   


इस वेस्ट की मदद से डॉक्टर दूर से ही अपने पेशंट्स की कनडीशन को समझ कर उन्हें आनलाइन मेडेसिन्स बता सकते हैं. स्मार्ट वेस्ट के बारे में बताते हुए डॉ. एम पी अग्रवाल ने कहा, “ये पहली बार है कि मेडिकल और डिफेन्स की फील्ड में इस तरह की टेक्नोलौजी की मदद से एकदम सही और स्पेसिफिक डेटा मिल पाएगें और इसका इनवेंशन फील्ड में ग्रेट बूम है.”उन्होंने ये भी बताया कि इस स्मार्ट वेस्ट का फायदा कॉमन मैन भी उठा सकते हैं. स्मार्ट वेस्ट के पैकेज में आपको एक टी शर्ट के साथ सी डी मिलेगी जिसकी हेल्प से आप घर बैठे अपने परस्नल कम्प्यूटर अपनी हेल्थ को मॉनिटर कर पाऐगें.

Posted By: Surabhi Yadav