एक रिसर्च के एकार्डिंग 2013 और 2012 के बीच यूके में स्मार्टफोन्स की ओनरशिप 20पर्सेंट टैबलेट्स की ओनरशिप 125पर्सेंट लैपटॉप्स की ओनरशिप 4पर्सेंट और ई-रीडर्स की ओनरशिप 31पर्सेंट बढ़ गई है.


इन गैजेट्स के साथ बाकि हाउसहोल्ड गैजेट्स की डिमांड काफी कम हो गई है. पोर्टेबल गेम्स की डिमान्ड में 18पर्सेंट, डिजिटल कैमरास में 7पर्सेंट की गिरावट देखी गई है. इन सारे प्रोडक्ट्स की डिमांड की गिरने की वजह है वो हाई-फाई स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स जो इतने स्मार्ट्ली डिजाइन किए जाते हैं कि इन सारे हाउस्होल्ड गैजेट्स का काम बखूबी पूरा कर देते हैं.2012 में टैबेलेट यूज करने वालों की एवरेज एज 55 थी जो कि 42पर्सेंट टैबलेट्स ओनर्स को रिप्रेजेंट करते थे. इससे ये पता चलता है कि पिछले साल तक टैबलेट्स भी इतने ज्यादा हाइली प्राइज्ड होते थे कि लोग इन्हें आसानी से अफोर्ड नहीं कर पाते थे, पर अब ऐसा नहीं है अब काफी कम प्राइस में इतनी सारी कंपनीज के टैबलेट्स, स्मार्टफोन्स और फैबलेट्स अवेलेबल हैं जिसने इन गैजेट्स की अफोर्डबिलिटी को आसान बना दिया है.
Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav