- डकैती के दौरान बदमाश लूटकर ले गए थे चार मोबाइल

- पत्नी के मोबाइल से साली को भेजा बदमाशों ने एसएमएस

- एसएसपी ने भी की फोन पर बदमाशों से बातचीत

Meerut: डकैती के दौरान बदमाशों ने परिजनों से मोबाइल लूट लिए थे। रजनी का फोन लूटने के बाद बहन अंजू ने रजनी के फोन पर कॉल किया, जिस पर बदमाशों ने गाली गलौज की। फिर बदमाशों ने उधर से काल की, जिसको परिजनों ने सीओ मनीष मिश्रा और एसएसपी ओंकार सिंह को सुनाया तो भी बदमाशों ने गाली गलौज करते रहे। खास बात यह रही कि बदमाशों ने रजनी के नंबर से बहन अंजू के फोन पर आई विल किल यू का एसएमएस लिखा।

मतलब पुलिस का भी डर नहीं

जिस प्रकार से पुलिस से अभद्रता फोन पर की गई, पहले ओंकार सिंह बोले कि मैं एसएसपी बोल रहा हूं, जिसके बाद भी बदमाशों ने कुछ न समझकर फोन पर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद सीओ ने फोन सुना तो बदमाशों ने गाली गलौज और अभद्रता की। इसके बाद एसएमएस भेजकर परिजनों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी बदमाशों ने चुनौती दे डाली।

अंग्रेजी भी जानते हैं बदमाश

बदमाशों ने जो मैसेज भेजा वह चार शब्दों का मैसेज इंग्लिश का है। इससे पुलिस भी मानकर चल रही है कि बदमाश कोई ऐसे वैसे नहीं थे, इंग्लिश जानने वाले एक बदमाश हैं। पुलिस कुछ नए गैंग पर भी वर्क कर रही है। वहीं इस प्रकार का एसएमएस आने के बाद परिवार पूरा खौफजदा हो गया है।

Posted By: Inextlive