सैंडिल के सहारे करते थे smuggling. हेरोइन को विदेश भेजने के लिए करते थे सैंडिल फोटो फ्रेम लेडीज सूट आदि का इस्तेमाल. डॉग स्क्वॉयड तक नहीं सूंघ पाते थे कि कहां रखी है हेरोइन.


जालंधर में स्मगलिंग के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किए गए भाई-बहन ने पिछले 11 साल में सैंडिल, फोटो फ्रेम और लेडीज सूट में करीब 400 किलोग्राम हेरोइन छिपाकर स्मगल कर डाली. दरअसल, वह ऐसे तरीके यूज करते थे जिससे ऑफिसर्स के साथ-साथ पुलिस का ‘डॉग स्क्वायड’ भी फेल हो जाता था.

भाई-बहन की जोड़ी

जालंधर के सीनियर एसएसपी आशीष चौधरी ने बुधवार को बताया कि हाल ही में आदमपुर इलाके से पकड़ा गया स्मगलर हरजिंदर सिंह अपनी बहन हरिंदर रानी के साथ मिल कर अनोखे तरीके से विदेशों में हेरोईन की सप्लाई कराता था.


चौधरी ने बताया कि नशे का यह कुख्यात तस्कर हेरोइन को विदेश भेजने के लिए सैंडिल, फोटो फ्रेम, लेडीज सूट आदि का इस्तेमाल करता था. ये सैंडिल की ‘हील’ में छेद कर उसमें 200 ग्राम हेरोइन की पुडिय़ा डालता था. फिर उसे ‘एयर टाइट’ कर फोम लगा कर ब्लॉक कर देता था. इस कारण न तो उसे इनवेस्टिगेशन ऑफिसर्स ही पकड़ पाते थे और न ही डॉग स्क्वॉयड उसे सूंघ कर पता लगाने में सफल हो पाता था.

यह दोनों भाई बहन पिछले 11 साल में अब तक चार सौ किलो हेरोईन अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जर्मनी और जापान जैसी डेवलप्ड कंट्रीज में भेज चुके हैं.

सैंडिल के सहारे करते थे smuggling

 

Posted By: Divyanshu Bhard