अगर आपसे कोई ये पूछे कि आपने स्‍नेक आइलैंड घूमा है। हो सकता यह सुन आप सोच में पड़ जाएं कि ये स्‍नेक आइलैंड कहां है तो परेशान न हो हम आपको इसके बारे में बताते हैं। ब्राजील में दुनिया का सबसे खरतनाक माना जाना वाला ये स्‍नेक आइलैंड हैं। यहां जाना काफी रिस्‍की है क्‍योंकि यहां कदम-कदम पर मौत है। आइए जानें यहां पर ऐसा क्‍या है...

दुनिया भर में चर्चित
वैसे तो इस आइलैंड का नाम स्नेक आइलैंड पढकर ही आप ही आप समझ गए होंगे कि यह सांपो वाला आइलैंड होगा। जिससे यहां जाना खतरनाक हो सकता है। जी हां ब्राजील का साओ पाउलो द्वीप दुनिया भर में चर्चित है। यहां पर विभिन प्रजाति के जहरीले सांप रहते हैं। यहां पर सांपों का आलम ये है कि कई जगह पर तो ये ऐसे दिखते हैं जैसे कोई सिंग बेड बिछा हो। जिससे इस द्वीप को गोल्डन लांसहेड सांपों का घर कहा जाता है। आज से 11,000 साल पहले अस्तित्व में आए आइलैंड पर लोग जान हथेली पर लेकर जाते हैं। बच्चे तो यहां के नाम से घबराते हैं। ये सांप इतने जहरीले हैं कि इनके काटने के 5 से 10 मिनट के अंदर ही व्यक्ति की मौत हो जाती है।


फूंक-फूंक कर कदम

वहीं ये सांप इतनी बड़ी संख्या में यहां पर कब कैसे आए इस बात पर अक्सर रिसर्च होते रहते हैं, लेकिन अभी तक इसका कारण नहीं पता चल पाया है। अब तक कई वैज्ञानिक यहां पर सांपों की संख्या आदि को लेकर कई बड़े दावे कर चुके हैं। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां 4000 से ज्यादा सांप हैं। यह सांप करीब 110 एकड़ के इस आईलैंड पर अपना कब्जा किए हैं। वहीं कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि ब्राजील के इस द्वीप के एक वर्ग मीटर में करीब पांच सांप रहते हैं। बतादें कि यहां पर 1909 ब्राजील नौसेना का एक लाइट हाउस बना था। जिसकी वजह से नेवी के यहां आते-जाते रहते हैं। वहीं वैज्ञानिकों की टीम पूरे सुरक्षा इंतजामों के साथ यहां फूंक-फूंक कर कदम रखती है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra