बनारस में बुनकरों और कारीगरों के हालात बदलने के लिए ऑनलाइन शापिंग साइट स्नै‍पडील और इंडिया पोस्ट ने हाथ मिलाने का इरादा किया है.


ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील ने बनारस बुनकरों और कारीगरों को मार्केट अवेलेबल कराने का इरादा किया है इस काम में उसका साथ देगी इंडिया पोस्ट. स्नैपडील और इंडिया पोस्ट ने एक पार्टनरशिप के तहत ये डिसीजन लिया है कि वो बनारस के बुनकरों और कारीगरों को प्रमोट करेंगे और उनके वर्क को रिक्गनाइज कराने के लिए मार्केट अवेलेबल करायेंगे. इस पार्टनशिप को स्टार्ट करते हुए स्नैपडील ने बनारस के पोस्ट आफिसेज में अपने फैसेलिशन सेंटर ओपन किए हैं. इनके थ्रू बनारस के लोकल वीवर्स अपने प्रोडेक्ट की सेल कर सकेंगे. स्नैपडील के चीफ एग्जीक्यूटिव और को फाउंडर कुनाल बहल ने बताया कि ये स्नैपडील और इंडिया पोस्ट की ओर से लोकल वर्कस और स्मॉल और मीडियम एंटरप्रोन्योर्स की हेल्प के लिए लिया गया स्टेप है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे एंटरप्रोन्योर इस प्लेटफार्म के जरिए अपने इंडियन प्रोडेक्ट्स का प्रमोशन, एक्सपेंशन और सेल कर सकते हैं. 
स्नैपडील और इंडिया पोस्ट की इस पार्टनरशिप के जरिए बुनकर स्नैपडील के शॉपिंग पोर्टल पर अपने प्रोडेक्टस की लिस्टिंग कराकर नेशनल लेबल पर अपनी अप्रोच बना सकते हैं और इस पर उन्हें कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होगा. इंडिया पोस्ट उनके प्रोडेक्टस को रिसीव करने और कस्टमर्स तक पहुंचाने का काम करेगा. कुनाल ने कहा कि इंडिया में कई स्टेंडर्ड वीवर्स और रिच ट्रेडीशनल आर्ट फार्म हैं, जिनको तेजी से चेंज होते मार्केट ट्रैंडस और रेडीमेड प्रोडेक्टस के इस दौर में लोग भूल रहे हैं.  दोनों कंपनीज को लगता है कि अगर अब भी पॉजिटिव स्टेप नहीं लिए गए तो जल्द ही ऐसी ऑर्ट और वीविंग आर्टिस्ट एक्सटिंट हो जाएंगे. स्नैपडील और इंडिया पोस्ट के बीच इस पार्टनरशिप के जरिए बनारस के वीवर्स की रीच इंडिया के कोने कोने तक होगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए उनका वर्क अप्रोचेबल बन सकेगा.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth