अगले साल आपका स्‍मार्टफोन और ज्‍यादा स्‍मार्ट होने वाला है। क्‍वॉलकाम ने अपना नया Snapdragon 820 प्रोसेसर लॉन्‍च कर दिया है। यह प्रोसेसर स्‍मार्टफोन की बैटरी लाइफ तो बढ़ाएगा ही साथ ही कैमरा क्‍वॉलिटी को भी बेहतर बनाएगा। आइए जानें इसकी 8 खासियतें....

(1) Faster downloads :-
क्वॉलकाम का Snapdragon 820 प्रोसेसर X12 LTE Modem से लैस है। जिसके चलते यह डाउनलोडिंग स्पीड को बढ़ा देगा। इसका मतलब वेब सर्फिंग, एप डाउनलोडिंग और स्ट्रीमिंग वीडियो की रफ्तार बढ़ जाएगी। हालांकि यह आपके नेटवर्क पर भी डिपेंड करेगा।
(2) Better 4K displays :-
क्वॉलकाम की यह नई चिपसेट 4K डिस्प्ले को सपोर्ट करेगी। हालांकि इससे पहले की सभी प्रोसेसर भी 4K डिस्प्ले सपोर्टेबल थे। लेकिन इस प्रोसेसर से क्लैरिटी काफी बढ़ जाएगी। Snapdragon 820 प्रोसेसर वाले हैंडसेट में रियलिस्टिक कलर मालूम पड़ेगा, साथ ही इसमें वीडियो क्वॉलिटी इंप्रूव हो जाएगी।

(3) Improved 3D audio :-

इस नए प्रोसेसर से फोन की ऑडियो में काफी इंप्रूवमेंट दिखेगा। यानी कि आप अगर 3डी ऑडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं या सुन रहे हैं, तो इसमें नया एक्सपीरियंस मिलेगा।
(4) Immersive VR :-
अगर आप स्मार्टफोन में वर्चुअल रियल्टी का एक अलग अनुभव पाना चाहते हैं। तो स्नैपड्रैगन 820 आपके लिए बेस्ट है। रिपोर्ट की मानें, तो इस नए प्रोसेसर ये वीआर क्वॉलिटी में काफी इजाफा होगा।

(5) Enhanced imaging :-

स्मार्टफोन में कैमरे की भूमिका सबसे अहम होती है। ऐसे में क्वॉलकाम का यह नया प्रोसेसर इमेज को इनहेंस करने में भी मदद करेगा। ताकि आपके स्मार्टफोन से खींची गई फोटो काफी क्िलयर आ सके।
(6) Even better lowlight photography :-
कम रोशनी में बेहतर फोटो खींचना भी बड़ा चैलेंज है। ऐसे में Snapdragon 820 लो-लाइट फोटोग्राफी को बेहतर कर सकता है।
(7) Longer battery life :-
स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या बैटरी को लेकर रहती है। कंपनी का दावा है कि यह नया प्रोसेसर पिछले वाले से 30 परसेंट ज्यादा इफेक्टिव है। यानी कि यूजर्स को बैटरी ड्रेन की समस्या से थोड़ी बहुत राहत मिल
सकती है।  
(8) No more heating :-
जैसा कि माना जाता था कि, Snapdragon 810 में ओवरहीटिंग की समस्या सामने आई थी। लेकिन नए Snapdragon 820 प्रोसेसर में इस समस्या को सॉल्व कर दिया गया है। इसमें किसी तरह की हीटिंग प्राब्लम्स नहीं होगी।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari