RANCHI : एक्सआईएसएस की स्टूडेंट रह चुकी स्नेहा की मौत के पीछे की सच्चाई लाने के लिए उसके साथी और अन्य लोग कमर कस चुके हैं. इस सिलसिले में बनाए गए फेसबुक पेज पर लाइक करनेवालों की संख्या चार हजार को क्रॉस कर चुकी है. स्नेहा के फ्रेंड्स लोगों से गवर्नमेंट पर नए सिरे से जांच के लिए लगातार प्रेशर बना रहे हैं. साथ ही जांच के तौर तरीकों को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं जो काफी चौंकानेवाले हैं.

वीमेन कमीशन तक पहुंची बात
नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की चेयरपर्सन ममता शर्मा, जो कि मंडे की शाम में रांची पहुंची थी, ने भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से इस सिलसिले में बात करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच  के लिए भी निर्देश दिया जाएगा।

एक अगस्त को candle march
स्नेहा को जाननेवाले और उसके फ्रेंड्स ने जस्टिस फॉर स्नेहा कैंपेन के तहत एक अगस्त को कैंडल मार्च निकालने का फैसला लिया है। इसके लिए सिटी के सभी कॉलेजों और स्कूलों में स्टूडेंट्स से संपर्क किया जा रहा है.  एक्सआईएसएस के स्टूडेंट मृणाल ने बताया कि हम लोगों का इंस्टीट्यूट की ओर से भी काफी मदद मिल रही है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और सभी फैकल्टी मेम्बर्स आगे बढ़ कर हेल्प कर रहे हैैं। स्नेह के दोस्त आतिफ ने कहा कि स्नेहा जैसी जांबांज लड़की की मौत हो गई.लेकिन उसकी मौत के बाद भी कुछ साफ नहीं हो रहा है पुलिस अभी तक सच्चाई को छुपा रही है। स्नेहा मामले में हो रही डेवलपमेंट की रिपोर्ट देने के लिए एक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.जस्टिस फॉर स्नेहा। ओआरजी बनाई गई है। इसमें हर दिन कैंपेन के तहत इनफॉरमेशंस अपडेट की जा रही है। वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक ऑब्जर्व की जा रही है।

दर्ज हुआ मर्डर का केस
सेंटर प्वाइंट होटल के कमरा कमरा नंबर 101 में मृत मिली जीविका परियोजना की अफसर स्नेहा की मौत की गुत्थी सुलझाने में मुंगेर पुलिस जुट गई है। उड़ीसा में जिंदल कंपनी में जीएम के पोस्ट पर कार्यरत स्नेहा के पिता बीपी सिंह के बयान पर मुंगेर की कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक और कर्मियों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive