-चार धाम में ऊंची चोटियों के साथ ही कुमाऊं में भी कई शिखरों पर बर्फबारी

-पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर दोपहर बाद बारिश शुरू

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। निचले इलाकों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ रही है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को गढ़वाल मंडल में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं रविवार व सोमवार को छह जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

बाधित होता रहा बदरीनाथ हाईवे

शुक्रवार को दोपहर बाद प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाये रहे। चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में तेज बारिश हुई। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में ऊंची चोटियों के साथ ही कुमाऊं की पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, नंदा देवी और नंदा कोट शिखरों पर भी हिमपात हो रहा है। बारिश के कारण एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से मुश्किलें शुरू हो गई हैं। बदरीनाथ के पास लामबगड़ में हाईवे पर मलबा आने से यातायात बाधित होता रहा। हालांकि सीमा सड़क संगठन के जवानों ने मलबा साफ कर आवाजाही बनाए रखी। भू भूस्खलन के कारण करीब तीन दर्जन सड़कों पर आवागमन बाधित रहा।

Posted By: Inextlive