बिहटा थाना एरिया में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने हैवानियत की हदें की पार। जमीन विवाद को लेकर हुआ दोहरा मर्डर।

patna@inext.co.in
PATNA : बिहटा थाना क्षेत्र में जमीन की विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को पहले गोलियों से भूना फिर तलवार से काट दिया। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने दर्जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
भाई को टैक्टर पर ही भून डाला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम इटवा देघड़ी निवासी राम बाबू (60) किसान थे। सोमवार सुबह अपनी पत्नी शारदा देवी (55) बड़ा बेटा विकास (23) और छोटा बेटा जीतू (10) के साथ खेत में बीज डालने गए। जैसे ही ये खेत पर गए। वहां पर राम बाबू का छोटा भाई लखन पहले से ही दर्जनों लोगों के साथ बैठा था। लखन ने बड़े भाई को धमकी देते हुए कहा कि खेत में ट्रैक्टर मत उतारना। इसके बाद भी राम बाबू ने खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर उतार दी। इसी बीच छोटा भाई आया और गोलियों से भून दिया। यह देख बचाने के लिए आई उसकी पत्नी शारदा को भी गोलियों से भून दिया। इसके बाद उसमे गुस्सा इतनी थी कि दोनों को तलवार से काट दिया और वहां से भाग गया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने दर्जनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

शरीर को बीचों-बीच फाड़ा, फिर हाथ काटा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छोटा भाई लाखन इतने गुस्से में था कि वो हैवानित की सारी हदें पार दिया। गोली मारने के बाद जब उसका मन नहीं भरा तो उसने दोनों को शरीर के बीचों-बीच तलवार से काट दिया। इसके बाद उसने उनका हाथ भी काट दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

बेटे के सामने ही खून से लथपथ तड़पते रहे माता-पिता

घटना के समय राम बाबू के दोनों बेटे थे। पहले जब लखन ने उनके पिता को मारा तब वो लोग कुछ समझ नहीं पाए। पिता खून से लथपथ तड़प रहा था। अभी वो कुछ करते कि उसकी मां को भी मार दिया और वो दोनों खून से लथपथ जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे। दोनों को छोड़ बेटे अपनी जान बचाकर वहां से भागे। अगर बेटे नहीं भागते तो लाखन इतने गुस्से में था कि दोनों की भी हत्या कर देता।
15 कट्ठे जमीन ने भाई-भाई को बना दिया जानी दुश्मन
दशई राम के दो बेटे हैं। दोनोंं बेटे का नाम लाखन और राम बाबू है। दोनों के बीच करीब 6 बीघा जमीन है। जमीन का बंटवारा हो गया है। बंटवारे में छोटे भाई को अधिक जमीन मिली है लेकिन 15 कट्ठा जमीन राम बाबू को बंटवारे में मिली थी। ये जमीन काफी उपजाऊ था। छोटा भाई बार-बार यही कहता था कि उस जमीन में फिर से बंटवारा करो लेकिन राम बाबू इसके लिए तैयार नहीं थे।
10 साल से था विवाद
इस जमीन को लेकर पूर्व में भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है। दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी किया था। इस जमीन का विवाद पिछले दस साल से है। आए दिन दोनों के बीच विवाद हेाता रहता था।
पिता को भी बनाया आरोपी
इस मामले में पुलिस ने दर्जनों लोगों को आरोपी बनाया है। इसमे राम बाबू के पिता भी शामिल हैं। उनके खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में बिहटा थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रह है।

सीएम बोले, विरोध करने वाले पढ़ें रिपोर्ट

विधायक के कुर्ते पर सरकारी नाकामी

Posted By: Mukul Kumar