-सैटरडे को पार्कए बाजार और सड़कों कम ही नजर आए लोग

-आज ट्रेंप्रेचर में करीब 4-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना

-देर शाम हुई झमाझम बारिश, रात में बारिश से पारा और गिरा

DEHRADUN : लगातार दो दिनों से बारिश के कारण भले ही ठंड में इजाफा कम रहा हो, लेकिन आने वाले चौबीस घंटों में टेंप्रेचर में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है। इधर, सैटरडे को राजधानी में सुबह साढ़े आज बजे तक .म् एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन में बदली छाई रहने के साथ बाजारों, मुख्य मार्गो व पार्को में रौनक कम रही। हालांकि शाम ढलते ही शहर में मूसलाधार हुई। उधर, संडे को राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम बताई गई है। वहीं राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

बाजारों में कम रही भीड़

फ्राइडे को दिनभर बारिश के साथ ही सैटरडे सुबह तक बारिश जारी रही। दिन बढ़ते ही दोपहर में शहर में बारिश रुक गई, लेकिन शाम को एक पल के मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन में हमेशा धूप रहने के कारण फुल रहने वाले पार्क सैटरडे को सुनसान दिखे। बाजारों की भी रौनक फीकी रही। शाम ढलते ही ठंड ने अपनी दस्तक शुरू कर दी। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी दिन भर बारिश और शाम को मौसम खुला, लेकिन कोहरा जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार संडे को आमतौर पर मौसम में बदली छाई रहेगी, लेकिन बारिश के आसार कम हैं। बारिश न होने के कारण तापमान में करीब ब्-भ् डिग्री सेल्सियस गिरावट होने के आसार हैं। सैटरडे को मैक्सीमम क्भ्.8 और मिनिमम क्0.म् डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर रिकॉर्ड किया गया। संडे को मैक्सीमम क्8.0 और मिनिमम म्.0 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर रहने के आसार हैं। वहीं देर शाम हुई झमाझम बारिश ने दून को खूब भिगोया।

Posted By: Inextlive