अगर कपड़े धोते वक्त या नहाने के बाद आपके हाथों में दाने या rashes पड़ जाते हैं तो यह इस बात का sign है कि आपके साबुन में allergic substances हैं...


स्किन सर्फेस पर पतली ऑयल लेयर होना जरूरी है. ये लेयर स्किन को ड्राई होने और कई जम्र्स को बॉडी में एंटर करने से रोकती है. साबुन स्किन पर जमे एक्स्ट्रा ऑयल और डस्ट को क्लीन कर देता है. लेकिन जब किसी वजह से वो प्रोटेक्टिव लेयर को भी डिस्ट्राय करने लगता है, तब एलर्जी हो जाती है. लखनऊ केडर्माटॉलॉजिस्ट डॉ. जेपी अग्रवाल कहते हैं, ‘साबुन से होने वाली एलर्जी एक केमिकल रिएक्शन है जो साबुन बनाने में यूज होने वाले एलक्ली की वजह से होती है.’ डॉ. अग्रवाल के मुताबिक ये वो पांच इंग्रीडिएंट्स हैं जो सोप एलर्जी की बेसिक वजह बनते हैं-1. Sodium lauryl sulfateये वो सब्सटेंस है जो सोप या बबल बॉथ में फ्रॉथ बनाता हैै. ऑयल या ग्रीज को क्लीन करने के साथ-साथ ये स्किन की प्रोटेक्टिव ऑयल लेयर को भी ब्रेक कर देता है. 2. Fragrance


साबुन में यूज होने वाला फ्रेगरेंस एक कॉमन एलर्जेंट है. बै्रंड्स कॉपी होने के डर से कभी भी फ्रेगरेंस के एक्चुअल इंग्रीडिएंट्स नहीं बताते. इससे एलर्जी की मेन वजह को पहचानना मुश्किल हो जाता है.3. Coconut diethanolamideये कोकोनट से बनने वाला डिटर्जेंट है जो स्टेबल लैदर बनाता है. 4. Paraben  पैराबेन एकप्रिजरवेटिव है जो सोप में कॉमनली यूज होता है.

5. Balsam of peruये इंग्रीडिएंट साबुन में स्मेल और इवैपोरेशन रोकने के लिए यूज किया जाता है.Take care

ये कुछ बाते हैं जो सोप एलर्जी से आपको राहत पहुंचा सकती हैं-कपड़े या बरतन धोते वक्त ग्लव्स पहनना हमेशा याद रखें. अपनी स्किन को मॉइश्चराइज्ड रखें. इंफेक्टेड एरिया को ज्यादा देर तक गीला न रहने दें. पपीते के बीजे, बादाम की पत्तियां और कोकोनट ऑयल में लेमन जूस मिलाकर स्किन पर लगाने से फायदा होगा क्योंकि ये सूदिंग एजेंट्स हैं. लेकिन ये ख्याल रखें कि इनमें से किसी चीज से आपको एलर्जी न हो.

Symptoms of soap allergyसोप एलर्जी के कुछ कॉमन सिंपटम्स ये हैं:

स्किन का डार्क होना, चेहरे का रंग काला पडऩे लगना.सोप के रेग्यूलर यूज से स्किन ड्राई होना.व्हाइट पैचेज होना ल्यूकोडर्मा की परेशानी होना.हाथों का रफ होना और इचिंग होना.उंगलियों के बीच छोटे-छोटे दाने होना. Posted By: Surabhi Yadav