कहते हैं कि दुनिया में अगर आप किसी के चेहरे पर मुस्‍कुराहट ले आएं तो उसके लिए इससे बड़ा गिफ्ट और क्‍या होगा। वैसे हमारे आसपास बहुत कम लोग होते हैं जो दूसरों के चेहरे पर स्‍माइल लाने की कोशिश में लगे रहते हैं। फिलहाल ऐसा करने वाली एक लड़की हमें मिल गई है। पुणे की रहने वाली तन्‍वी जैन ने एक अंजान गरीब ATM गार्ड के कुछ ऐसा किया कि पूरी सोशल मीडिया उसकी मुरीद बन गई। आजकल इंडिया के हजारों लोग इस लड़की की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

पुणे के न्याती स्टेट में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम पर 62 साल के भोसले काफी अर्से से गार्ड ड्यूटी कर रहे हैं। यहीं पास में रहने वाली तन्वी जैन अपने ऑफिस या घर जाते हुए रोज ही उनसे अंजान लोगों की तरह मिलती ही रहती थी। हमेशा मुस्कुराते चेहरे के साथ मिलने वाले भोसले को तन्वी ने एक दिन ATM के बाहर बहुत ही उदास और दुखी देखा तो उसने यूं ही उनसे पूछ लिया। भोसले ने बताया कि आज ATM के बाहर से उनकी साइकिल चोरी हो गई है। भोसले की आमदनी इतनी नहीं थी कि वो दूसरी नई साइकिल खरीद सकें।

पुणे की तन्वी ने एक अंजान ATM गार्ड भोसले के लिए जो कुछ भी किया। उसे कुछ लोग वेस्टेज ऑफ टाइम एण्ड मनी कह सकते हैं, लेकिन इस पर तन्वी कहती हैं। ये क्षण उनके लिए जिंदगी का यादगार पल था जो मैने किसी और के लिए जिया। तन्वी ने भोसले और उनकी नई साइकिल की तस्वीर फेसबुक पर डालते हुए लिखा कि अगर हम रोज ही कम से कम एक अच्छा काम करें तो वाकई हम दुनिया बदल सकते हैं। क्यों है न सच बात! इस वीडियो में भोसले के चेहरे की खुशी देख आप यह बात अच्छे से समझ जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra