यह कार ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे सोलर कार रेस में हिस्सा लेने जा रही है. दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने डीटीयू के स्टूडेंट्स की इस कार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है.


दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने पेट्रोल-डीजल के सबसे अच्छे अल्टरनेटिव को खोज निकाला है. मंहगाई के इस दौर में पेट्रोल की बढ़ती कीमत के साथ जब आपकी कार का बिल भी लगातार बढ़ रहा हो तो इससे अच्छा और कोई आप्शन नही बचता है कि कार में पेट्रोल भराना ही बन्द कर दिया जाए. कुछ ऐसी ही सलाह दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के ये स्टूडेंट्स दे रहे हैं. इन्होने आपके पेट्रोल की बचत करने के लिये एक सोलर कार बनाकर तैयार की है और वो भी केवल डेढ़ लाख की कीमत में.


यह कार ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे सोलर कार रेस में हिस्सा लेने जा रही है. दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने डीटीयू के स्टूडेंट्स की इस कार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. यह सोलर कार इस साल अक्टूबर में 16 से लेकर 23 तक ऑस्ट्रेलिया में व‌र्ल्ड सोलर चैलेंज-2011 में पार्टिसिपेट करेगी.

कार को डीटीयू के 11 स्टूडेंट्स ने मिलकर तैयार किया है. यूनिवर्सिटी के वाइस चासलर प्रो. पीबी शर्मा के मुताबिक यह कार ऑस्ट्रेलिया में डार्विन से एडिलेड के बीच 3 हजार किलोमीटर की सोलर कार रेस में हिस्सा लेगी. इस रेस में पार्टिसिपेट करने वाली यह कार इंडिया की पहली सोलर कार होगी. इसमें लगे मल्टी क्रिस्टेलाइन सोलर सेल एक किलोवॉट सोलर एनर्जी पैदा करते हैं. इस एनर्जी से गाड़ी मैक्सिमम 85 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ती है. कार में 4 बैटरियों में रोलर एनर्जी स्टोर होती है. कार में लगी फ्रंट डिस्क ब्रेक और स्पेशल ब्रेकिंग सिस्टम से कार रोके जाने पर एनर्जी की बचत होती है. इसका स्टियरिंग भी स्पेशल तरीके से डिजाएन किया गया है. कार में एलईडी लाइट सिस्टम लगाया गया है ताकि एनर्जी के वेस्टेज को लिमिटेड किया जा सके.एनर्जी के स्टोरेज की व्यवस्था होने की वजह से यह कार रात में भी चलाई जा सकती है. फिलहाल कार का यह मॉडल एक सीट वाला ही है लेकिन 4 सीट वाली इस कार की कीमत भी दूसरी कारों की कीमतों से काफी कम और साथ ही साथ कास्ट इफेक्टिव भी होगी. वाइस चांसलर शर्मा की माने तो इस कार का बाद में बिजनेस के नजरिये से भी प्रोडक्शन किया जा सकता है. उनके मुताबिक अब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सोलर कार लोगों की नई उम्मीद बन सकती है.

Posted By: Divyanshu Bhard