आकाश टैबलेट की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों में इस बात को लेकर एक एक्साइटमेंट थी कि क्या एक टैबलेट इतना सस्ता हो सकता है?


जहां मार्केट में एक अच्छा टैबलेट पीसी 12 से 35 हजार रुपए के बीच का है वहीं आकाश की 2.5 से 3 हजार रुपए की प्राइस काफी सरप्राइजिंग थी. पर मार्केट में आकाश ही अकेला नहीं है उसकी प्राइस से सात सौ से लेकर 2 हजार रुपए ज्यादा की प्राइस में और भी कई अच्छे ऑप्शंस अवेलेबल हैं. आइए पता करते हैं कुछ और लो कॉस्ट टैबलेट्स के बारे में...MID 7-inch tablet


यह टैबलेट मेटेलिक एजेस के साथ कर्वी ब्लैक कलर में आता है और इसकी बिल्ट भी काफी अच्छी है. इसपर आप सांग्स, वीडियोज़, ईमेल, पिक्चर्स के साथ-साथ इंटरनेट भी एक्सेस कर सकते हैं. इसके वाई-फाई की 802.11b/g/n तक की स्पीड इसे और स्मूथ बना देती है. यह एंड्राइड 2.2 पर काम करता है जिसकी वजह से आप गूगल की सभी एप्लीकेशंस इस पर यूज़ कर सकते हैं. इसमें 1.3 मेगापिक्सल का वेबकैम दिया गया है. इसकी प्राइस लगभग 3,400 रुपए है. Showtone 777R

यह एंड्राइड 2.3 पर वर्क करता है जिसकी वजह से इसकी स्क्रीन मूवमेंट काफी अच्छी है. इसमें कोरटेक्स  A8 1GHz प्रोसेसर लगा हुआ है और यह लगभग हर तरह के वीडियो और ऑडियो फाइल्स को ऑपरेट कर सकता है. यह 3 जी और वाई-फाई को सपोर्ट करता है और इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसकी प्राइस 4,350 रुपए के आस-पास है.Domo Slate N8230 ग्राम का यह फिंगर प्रिंट रेजिस्टेंट कोटिंग वाला टैब काफी यूनीक है. इसमें एक यूएसबी और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इसका प्रोसेसर 850MHz का है. लगभग हर फार्मेट के ऑडियो और वीडियो फाइल्स को सपोर्ट करता है. यह एंड्राइड फ्रोयो 2.2 पर चलता है और इसमें फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा भी दिया गया है. इंटरनेट यूज के लिए इसमें वाई-फाई और 3जी जैसे ऑप्शन भी हैं. इसकी कीमत 4,990 रुपए के करीब हो सकती है.

Posted By: Surabhi Yadav