इंडिया में 250 मिलियन से भी ज्यादा यंगस्टर्स के पास मोबाइल है. इनमें भी 100 मिलियन से भी ज्यादा रूरल मोबाइल ओनर यूथ हैं. इन सबके अलावा इंडिया में दुनिया के सबसे ज्यादा अनइम्प्लायड यूथ भी रहते हैं. यहां 40 मिलियन से भी ज्यादा बेरोजगार लोग हैं जिनमें लगभग 30 मिलियन यूथ हैं.


आज International Youth Day है. क्या आप जानते हैं कि- 1. इंडिया में यूथ डे 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की बर्थडे के दिन सेलिब्रेट किया जाता है. स्वामी विवेकान्द को सारी दुनिया में इंडियन यूथ की आवाज के रूप में पहचाना जाता है. उन्होंने 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासम्मेलन में सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करके एक अलग छाप छोड़ी थी. इंडिया का वेदान्त अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वजह से ही पहुँचा. 2. इंडिया की आधी आबादी यूथ है. यह आबादी (555 million youth) वेस्टर्न यूरोप और अमेरिका की पूरी पापुलेशन से भी ज्यादा है.  3. इंडिया में 250 मिलियन से भी ज्यादा यंगस्टर्स के पास मोबाइल है. इनमें भी 100 मिलियन से भी ज्यादा रूरल मोबाइल ओनर यूथ हैं.


4. इंडिया दुनिया का दूसरा ऐसा कन्ट्री है जहां सबसे ज्यादा साइंटिस्ट्स और इंजीनियर्स हैं. इनकी वजह यहां के यूथ ही हैं. 5. इंडियन यूथ ने सारी दुनिया की जाब मार्केट पर कब्जा जमाया है. इंडिया के बाहर भी इंडियन युवाओं की तूती बोलती है- 38% of Doctors in America are Indians.36% of NASA employees are Indians.34% of Microsoft employees are Indians.

28% of IBM employees are Indians.17% of Intel employees are Indians.13% of Xerox employees are Indians.12% of Scientists in America are Indians.इन सबके अलावा इंडिया में दुनिया के सबसे ज्यादा अनइम्प्लायड यूथ भी रहते हैं. यहां 40 मिलियन से भी ज्यादा बेरोजगार लोग हैं जिनमें लगभग 30 मिलियन यूथ हैं. अफसोस की बात है कि यूथ की हालत सारी दुनिया में काफी खराब है. दुनिया भर में कम से कम 209 मिलियन यंगस्टर्स हर रोज 1 डालर और 515 मिलियन यूथ 2 डालर रोज से भी कम में गुजारा कर रहे है. इंडिया मे हालात और भी ज्यादा बुरे हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard