बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को उनके तेज-तर्रार स्वभाव व निर्भीकता के लिए जाना जाता है लेकिन उनके पहले ही टीवी शो 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स-अब इंडिया तोड़ेगा' में शामिल कुछ प्रतिभागियों ने शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार अनुत्तरित किया।


प्रीति ने एक इंटरव्यू में कहा, "प्रतिभागियों को शो में जो कुछ करना था वह बहुत कठिन था इसलिए मैं उन्हें उत्साहित करना चाहती थी। मैंने इस बात का भी ध्यान रखा कि शो में मैं ही न छाई रहूं बल्कि प्रतिभागियों को भी मौके मिलें लेकिन कुछ लोग वास्तव में बहुत स्मार्ट थे और उन्होंने मुझसे कुछ ऐसे सवाल किए जिनके जवाब मैं नहीं दे सकती थी."प्रीति को साल 2003 के भरत शाह मामले में मुम्बई के अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े होने के साहसिक काम के लिए गॉडफ्रे के 'माइंड ऑफ स्टील' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह इस पुरस्कार को पाने वाली पहली हस्ती थीं.


छत्तीस वर्षीय प्रीति कहती हैं, "कुछ लोगों ने कैसे भी प्रश्न किए. मैं उम्मीद करती हूं कि उस दौरान मेरे चेहरे पर जो भाव थे उन्हें नजदीक से नहीं फिल्माया गया होगा क्योंकि मैं समझ नहीं पा रही थी कि मैं कैसी प्रतिक्रिया दूं. उस समय स्टूडियो में कई लोग रहते थे इसलिए मैं कुछ कर भी नहीं सकती थी."जब उनसे प्रतिभागियों के कुछ अनकंफर्टेबल प्रश्न बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, "मैं अभी आपको नहीं बता सकती. आपको इसके लिए शो देखना होगा क्योंकि मुझे नहीं लगता की निर्माण दल ने इन दृश्यों को हटाया होगा."

'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स-अब इंडिया तोड़ेगा' शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर 18 मार्च से शुरू हो जाएगा. अन्य देशों में पहले ही इस तरह के कार्यक्रमों का प्रसारण हो चुका है. प्रीति के साथ टेलीविजन अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया इस शो के सह-प्रस्तोता होंगे.

Posted By: Garima Shukla