Jamshedpur: दिन भर की धूप के बाद फ्राइडे को तेज हवाओं और बारिश ने सिटी के मौसम को खुशगवार बना दिया. तेज बारिश की वजह से मौसम में आई ठंडक ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी. अचानक आई बारिश की वजह से कई लोग जहां खुद को भीगने से बचाने की कोशिश करते नजर आएए वहीं कई लोग सबकुछ भुलाकर बारिश का मजा लेते दिखे.

 तेज आंधी ने चौंकाया
शाम करीब चार बजे, मानगो पुल पर चल रही स्मूथ ट्रैफिक अचानक थम से गई। हवाओं की रफ्तार कुछ ऐसी थी कि टू व्हीलर को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया। कई लोग ब्रिज के ऊपर हवा थमने का इंतजार करते दिखे। कुछ ऐसा ही नजारा सिटी में हर तरफ था। शाम को अचानक चली तेज आंधी की वजह से सडक़ों पर धुल का गुबार उड़ रहा था। इस दौरान कहीं-कहीं पेड़ भी गिर गए।

जमकर हुई बारिश
हवा की रफ्तार कम होते ही मुसलाधार बारिश होने लगी। बारिश की वजह से लोग रोड पर सिर छुपाने के लिए इधर-उधर दौड़ते दिखे। वहीं, कई लोग ऐसे भी थे जो तेज बारिश में भीगने का मजा ले रहे थे। शाम पांच बजे तक सिटी में 4.6 रेनफॉल दर्ज की गई। बारिश के बाद मौसम में आई ठंडक ने लोगों को काफी राहत दी।

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive