दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर युगांडा की चार महिलाओं को जबरन बंधक बनाने और धमकाने जैसे संगीन आरोप लगे हैं.


बढ़ी मुसिबतदिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें खत्म होने की बजाए और बढ़ती जा रही हैं. पूर्व सॉलिसिटर जनरल वकील हरीश सालवे ने उनपर सिरीयस आरोप लगाया है. सोमनाथ भारती पर महिलाओं को जबरन बंधक बनाने और धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं. सोमनाथ पर युगांडा की चार महिलाओं को जबरन बंधक बनाने और धमकाने के आरोप लगाए गए हैं. मंत्री जी ने क्यों नहीं जाने दिया टॉयलेट


यही नहीं सालवे ने सोमनाथ पर आरोप लगाते हुए ये तक कहा है कि कानून मंत्री ने महिलाओं को टॉयलेट तक जाने नहीं दिया. जिसकी वजह से एक महिला को मजबूरन सबके सामने ही टॉयलेट तक करनी पड़ी. 15 जनवरी की रात को कानून मंत्री अपने कुछ समर्थकों के साथ खिड़की एक्सटेंशन में देर रात रेड मारने गए थे. जहां पर उनकी दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर से बहस भी हो गई थी. सोमनाथ भारती का आरोप था कि यहां पर प्रोस्टीटयूशन और ड्रग्स का धंधा हो रहा है और दिल्ली पुलिस लोगों की कंपलेन के बाद भी कोई एक्शन नहीं ले रही है. घर में घुसे

कानून मंत्री अपने समर्थकों के साथ जबरन उस महिली के घर में घुस गए थे. हालांकि टेस्ट के बाद उन महिलाओं के अन्दर ड्रग्स की कोई मात्रा नहीं पाई गई. युगांडा की इन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने अपने लोगों के साथ मिलकर उनके साथियों को पीटी और पूरी रात गाड़ी में घूमाते रहे. दिल्ली पुलिस चुपपीड़ित महिला को रिप्रजेन्ट कर रहे सॉलवे ने दिल्ली पुलिस में आज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सॉलवे ने हैरानी दिखाते हुए कहा कि पुलिस ने मंत्री के लोगों को अरेस्ट कर के उनपर मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता मनीश सीसोदिया ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कानून मंत्री ने किसी महिला को परेशान नहीं किया है.   Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma