- गंगा घाटों पर सुबह से ही उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

HARIDWAR: सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार और ऋषिकेश में पुण्य की डुबकी लगाई. तड़के चार बजे से ही हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. देर शाम तक घाटों पर स्नान का क्रम चलता रहा. हरिद्वार के जिला प्रशासन ने दावा किया कि शाम चार बजे तक 50 लाख से ज्यादा लोग स्नान कर चुके थे. स्नान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात रही. बावजूद इसके शहर पूरी तरह पैक रहा और जाम के झाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Posted By: Ravi Pal