पलामू के सांसद कामेश्वर बैठा का बेटा सुनील बैठा नक्सलियों का हेल्पर है. वह नक्सलियों को बराबर सहयोग करता रहता है. इसका खुलासा संडे को रांची के चुटिया थाना एरिया से पकड़े गए सेंट्रल कमेटी के शीर्षस्थ माओवादी नेता रामदास उर्फ नंदू जी ने किया है. रामदास से आईबी स्पेशल ब्रांच रांची पुलिस और बिहार पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ की.


इस खुलासे से सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं.दलितों को बचाने के लिए आया था संगठन में रामदास उर्फ नंदू जी ने आईबी के अधिकारियों को बताया कि वह दलितों के ऊपर शोषण तथा लड़कियों से दुष्कर्म करनेवाले दबंगों को सबक सिखाने के लिए कमेटी से जुड़ा। रामदास के चाचा सीपीआई के मेंबर थे.वो बचपन से कम्युनिस्ट विचारधारा के बीच पला और बढ़ा। चाचा का आंदोलन में साथ दिया। उसका काम संगठन बनाना, प्रचार-प्रसार करना, लोगों को जोडऩा, लिट्रेचर तैयार करना, माओवादी विचारधाराओं से अवगत कराना था। सारंडा और पारसनाथ में हुई बैठक में रामदास भी शामिल हुआ था। किशन जी काफी सम्मान देते थे। कई बार किशन जी से मिलना-जुलना भी हुआ था और कई निर्देशों का पालन भी किया गया था। ज्ञात हो कि रांची पुलिस ने सीनियर एसपी साकेत कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामदास उर्फ नंदू जी को चुटिया एरिया के स्टेशन के समीप से अरेस्ट किया था।

Posted By: Inextlive