-चार दिसंबर को होगा अभिजीत का पाश्‌र्र्वगायन

-आज कत्थक नृत्य और लोक संगीत का आयोजन

PATNA: सोनपुर मेला को अब मात्र दो दिन शेष रह गया है। विश्व प्रसिद्ध पशु मेला दो दिन के बाद सिमट जाएगा। अगर आप अबतक नहीं गए हैं, तो अब जाइए। पटना से सोनपुर जाने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से विशेष व्यवस्था भी की गयी है।

रोज चल रही हैं बसें

पटना से रोज सोनपुर के लिये विशेष बसें खुल रही हैं। आप सौ रुपए में भी पटना से सोनपुर जाकर आ सकते हैं। यह बस सुबह नौ बजे खुलती है और अगर आप एसी बस से जाना चाहते हैं तो इसका किराया दो सौ रुपया देना होगा। होटल कौटिल्या के पास से रोजाना बस खुल रही है। अगर खाना पीना के साथ नॉन एसी बस से जाना चाहते हैं तो फ्भ्0 रुपया लगेगा और वहीं, एसी बस के लिये ब्भ्0 रुपया किराया तय है।

समापन के दिन होगा अभिजीत का गायन

आज मेला में सुनील मिश्रा लोक संगीत का कार्यक्रम पेश करेंगे वहीं चयनित कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य का भी परफॉर्मेस है। वहीं समापन यानी चार दिसंबर को चर्चित गायक अभिजीत भट्टाचार्य का पाश्‌र्र्व गायन होगा।

Posted By: Inextlive