कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि पांच राज्यों में हुए चुनाव पार्टी के लिए एक सबक हैं लेकिन चुनाव के नतीजों का असर केंद्र की यूपीए सरकार पर नहीं पड़ेगा.

साथ ही सोनिया ने माना कि महंगाई की वजह से भी नतीजों पर असर पड़ा होगा। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुऐ सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की हार पर कहा कि कमजोर संगठन की वजह से पार्टी को हानि हुई है।

उन्होंने कहा, "यूपी में संगठन कमजोर है, यही मुख्य मुद्दा है। इसके अलावा यूपी की जनता बहुजन समाज पार्टी से बहुत नाराज थी और उनके सामने विकल्प समाजवादी पार्टी थी."

केंद्र सरकार पर असर नहींसोनिया गांधी ने अन्य राज्यों में कांग्रेस पार्टी के साधारण प्रदर्शन की वजह भी बताईं। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में गलत उम्मीदवारों का चयन हार की वजह रही। पंजाब में हमें बेहतर उम्मीदें थी लेकिन पीपीपी ने अकाली की वजह से कांग्रेस को नुकसान पंहुचाया। गोवा में मतदाता हमसे खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने स्वाभाविक तौर पर हमारे खिलाफ वोट दिया."

कांग्रेस अध्यक्ष ने साथ ही ये दावा भी किया कि चुनाव के नतीजों का केंद्र की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये नतीजे यूपीए सरकार को नुकसान पंहुचाएंगे। हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि हम एक चुनाव जीते भी हैं." इसके अलावा सोनिया ने ये भी माना की महंगाई भी एक मुद्दा हो सकता है।

मंहगाई के सवाल पर उन्होंने कहा, "हो सकता है कि महंगाई का भी चुनाव पर कुछ असर पड़ा होगा। हमें सभी राज्यों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बैठना होगा और जो गलतियां की उन्हें सुधारने की योजना बनानी होगी."

साथ ही सोनिया ने कहा कि ये नतीजे पार्टी के लिए एक सबक है। सोनिया ने कहा, ''हर चुनाव हमारे लिए एक सबक है हम चाहे जीते या हारें.''

Posted By: Inextlive