Congress President Sonia Gandhi returned to India after treatment in US for over a month. Sonia reached New Delhi at 3 am on Thursday morning and was accompanied by her daughter Priyanka Gandhi Vadra.The 64-year-old Congress President underwent surgery for an undisclosed illness at a US hospital on August 4.


ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अब भारत लौटने की इजाज़त दे दी है. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है. सोनिया के विदेश प्रवास के दौरान देश में काफी सरगर्मी रही. पहले जनलोकपाल बिल को लेकर अन्ना हज़ारे के अनशन से मची हलचल और अब दिल्ली हाई कोर्ट में ताज़ा विस्फोट के कारण दहशत के बीच सोनिया गांधी को अनेक मुद्दों से दो-चार होना पड़ेगा. सोनिया अब पूरी तरह से ठीक होकर भले ही भारत लौट आई हों, लेकिन उनका ऑपरेशन किस बीमारी के लिए हुआ था यब अब भी देश के लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय बना हुआ है.

Posted By: Kushal Mishra