साउथ अफ्रीकी टीम को ग्रैम स्मिथ की जगह अब टीम के शानदार ओपनिंग बल्लेबाज हाशिम अमला लीड करने के लिए तैयार हैं. अमला अफ्रीकी टीम के नए टेस्ट कैप्टन हैं और उनकी कैप्टेंसी के स्किल्स का टेस्ट अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाला है.


बतौर कैप्टन पहली सीरीज


भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का नया कैप्टन नियुक्त किया गया है. अमला की बतौर कैप्टन ये पहली सीरीज होगी और अब वो साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के नए कैप्टन हैं. हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने इस बात की जानकारी काफी पहले दे दी थी कि स्मिथ के बाद अमला टीम के नए टेस्ट कैप्टन होंगे. ग्रीम स्मिथ के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद ये जगह अब हशिम अमला को मिली है. साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कमान संभालने की दौड़ में स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला सबसे प्रमुख उम्मीदवार थे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) के बोर्ड की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया. इंडिया के गुजरात में जन्मे हाशिम अमला साउथ अफ्रीकी टीम के 33वें टेस्ट कैप्टन बने हैं. वहीं ग्रीम स्मिथ पिछले 10 सालों से टीम के कैप्टन थे. कैप्टेंसी को तैयार

दक्षिण अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड 109 टेस्ट मैचों में कैप्टेंसी करने वाले स्मिथ ने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कैप्टन के पद के लिए अपनी सिफारिश कर दी थी, लेकिन आखिरी फैसला बोर्ड को करना था. टीम के नए कैप्टन अमला की पहली सीरीज जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ होगी. वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स अभी 30 साल के हैं और वो स्मिथ के साथ टीम के वाइस कैप्टन थे. इसके अलावा वो वनडे टीम के कैप्टन भी हैं. उन्होंने खुद टेस्ट टीम की अगुआई करने की इच्छा जताई थी. अमला को 2011 में वनडे टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया था. उन्होंने तीन मैचों में टीम की अगुआई भी की, लेकिन पिछले साल उन्होंने ये पद छोड़ दिया है, लेकिन अमला ने चयनकर्ताओं को बताया था कि वो टेस्ट टीम की कैप्टेंसी के लिए तैयार हैं.

Posted By: Subhesh Sharma