साउथ अफ्रीका में दो ट्रेनों के बीच टक्कर होने की सुचना मिली है। इस हादसे में 320 लोग घायल हो गए हैं।

जोहान्सबर्ग (रॉयटर्स)।  साउथ अफ्रीका में एक पैसेंजर ट्रेन ने एक खराब खड़ी ट्रेन में पीछे से टक्कर मार दी। मेट्रोरेल अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस हादसे में करीब 320 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन जोहान्सबर्ग से प्रेटोरिया जा रही थी, इसी बीच गुरुवार को शाम 5:50 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 32 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं। मेट्रोरेल ने अपने एक बयान में कहा, 'घायल यात्रियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया गया है।'

ब्रेक ना लगने के कारण हादसा

मेट्रोरेल ने यह भी बताया कि दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए जल्द ही जांच की एक टीम गठित की जाएगी। फिलहाल इस हादसे में किसी भी यात्री के मरने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर अभी भी बचावकर्मी लोगों की सहायत के लिए तैनात हैं। वैसे तो दुर्घटना का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि समय पर ब्रेक न लगने के कारण प्रेटोरिया जा रही यह ट्रेन एक खराब खड़ी ट्रेन से जा टकराई। बता दें कि इससे पहले जनवरी में, जोहान्सबर्ग के बाहरी इलाके में एक ट्रेन इसी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 200 लोग घायल हो गए थे।

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी से अब तक 1,234 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में भूकंप के बाद आई सुनामी से 380 लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल

Posted By: Mukul Kumar