भारत में टेस्‍ट श्रृंखला खेलने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व कोच मिकी आर्थर ने कहा कि टीम अपना आत्‍मविश्‍वास खो चुकी है। दक्षणि अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को भारत की पिचों पर खेलने का बिलकुल अभ्‍यास नहीं है। जिसके चलते उनहें बैंटिंग और बॉलिंग दोनों में ही कठिनाई हो रही है।


भारत की पिच है कठिनभारत दक्षणि अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीसरी हार से पेरशान पूर्व कोच मिकी आर्थर ने बताया कि भारत के विकेट कठिन हैं। और बल्लेबाजों ने पिच पर अच्छा प्रदर्शन न करने के चलते पूरी तरह से अपना आत्म विश्वास खो दिया है। ऑस्ट्रेलियन टीम को भी हुई थी दिक्कत कोच मिकी आर्थर ने बताया जब ऑस्ट्रेलियन टीम भारत खेलने आई थी तो उसके साथ भी वैसा ही हुआ था। दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी वहां पर ऐसी ही पिच मिली जिन पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बैटिंग करने में दिक्कत आती है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन को स्टार बल्लेबाज एमी डिवीलियर्स को विकेटकीपर के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।

Posted By: Prabha Punj Mishra