- ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर आज रहेगी बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान

LUCKNOW: राजधानी में पहली बार अजमेर में होने वाले ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की उर्स पर छुट्टी की सौगात सपा सरकार ने दी है। इस दिन पब्लिक हॉलीडे की घोषणा हो गई है। पांचवें और सठें फेस पर होने वाले फ्फ् सीटों पर होने वाले इस दिन पर सभी स्कूल और कॉलेज और बंद रहेंगे।

इन दो चरणाें में मुस्लिम निर्णायक

डीएम राजशेखर ने बताया कि छह मई को सभी स्कूल बंद रहेंगे। बैंक और ट्रेजरी खुले रहेंगेए लेकिन जिन स्कूलों में एक्जाम कंडक्ट हो रहे हैं। वह एक्जाम करा सकते हैं, लेकिन क्ख् बजे से पहले वह स्कूल बंद होने जाने चाहिए।

सपा का दांव

माना जा रहा है कि मुस्लिम वोटों को रिझाने के लिए के लिए सपा सरकार ने यह दांव खेला जा रहा है। अभी दो चरणों के चुनाव बाकी हैं। इलेक्शन कमीशन को सपा सरकार ने एक चिट्ठी लिखी थी कि छह मई को पब्लिक हॉलीडे घोषित किया जाए। यूपी से हजारों की संख्या की तादाद में जायरीन इस उर्स में शामिल होने जाते हैं। यह दावा किया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के इस निर्णय से मुस्लिम समाज का वोट सपा के पाले में जा सकता है। ऐसा इसलिए भी है कि बीएसपी को वोट के नाते नुकसान पहुंचाया जा सके।

Posted By: Inextlive