Varanasi: क्या आप 23 जनवरी की सुबह दोपहर या फिर शाम रामनगर या फिर डाफी बाईपास से होते हुए कही जाने की प्लैनिंग किए बैठें हैं. अगर ऐसा है तो बेहतर होगा कि अपनी इस प्लैनिंग को चेंज कर लें क्योंकि 23 जनवरी को रामनगर में सपा मुखिया मुलायम सिंह की होने वाली रैली के मद्देनजर इस रुट पर डायवर्जन का तगड़ा इंतजाम किया गया है. इतना ही नहीं रैली स्थल के आस पास और रैली स्थल से सटे मकानों पर पुलिस की तैनाती 22 तारीख से कर दी जायेगी. इसके अलावा शहर में भी रैली को देखते हुए पुलिस की चहलकदमी ज्यादा हो गई है. इसके चलते पब्लिक की फजीहत होनी शुरू हो गई है. रैली के पहले ही ये हाल देख लोग ये सोचने लगे हैं कि अगर रैली की तैयारी में ही पब्लिक की परेशानी का ये हाल है तो पता नहीं रैली के दिन क्या होगा.


पांच लाख से ऊपर होगी भीड़चुनावी माहौल बनने के साथ ही राजनैतिक पार्टियों ने पब्लिक को रिझाने के लिए रैलियों की शुरुवात हो चुकी है। इस क्रम में 23 जनवरी को सपा की रामनगर में होने वाली रैली में भी पांच लाख से ज्यादा की भीड़ जुटने के आसार हैं। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने डायवर्जन से लेकर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया है। खाना पीना भी होगा मुश्किल


रैली के मद्देनजर पब्लिक को सिर्फ डायवर्जन की ही परेशानी नहीं बल्कि खाने पीने के लिए भी तरसना पड़ेगा। रैली के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने सिटी में आने वाले खाने पीने के वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया है। रैली के दिन सुबह चार बजे के बाद किसी भी खाद्य सामग्री लदे वाहन को सिटी में नहीं आने दिया जायेगा। ये प्रतिबंध रैली खत्म होने तक लागू रहेगा।घरों में होंगे कैद

रैली को देखते हुए पुलिस ने सपा मुखिया और सीएम अखिलेश की सिक्योरिटी के लिए रैली स्थल के पांच किमी के दायरे को पूरी तरह सीज कर तगड़ी सुरक्षा लगाने की प्लैनिंग की है। एसपी सिटी राहुल राज के मुताबिक रैली स्थल के पांच किमी के दायरे में आने वाले सभी घरों का सत्यापन का काम चल रहा है। इसके अलावा रैली स्थल पर बालू डालकर उसे सुखाने और बैरिकडिंग का काम भी अंतिम दौर में है। रैली के मद्देनजर रैली स्थल पर पीएसी और आस पास के घरों की छतों पर हाईफाई वेपेंस से लैस जवानों का तैनात किया गया है। इसके अलावा आस पास के जिलों की पीएसी और लोकल फोर्स भी मिल चुकी है जो 22 को आने के बाद अपनी-अपनी पोजिशन पर तैनात हो जायेगी।- रैली के चलते शहर भर में प्रतिबंधित रहेंगे वाहन- जिसके कारण स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स और ऑफिस गोइंग लोगों परेशानी होनी तय हैं- रैली के दिन सुबह चार बजे के बाद कोई भी खाद्य सामग्री लदा वाहन शहर में नहीं आने दिया जायेगा- इस रोक के चलते सुबह घरों में आने वाला दूध, ब्रेड और मक्खन की हो सकती है किल्लत- रामनगर की ओर जाने और उस ओर आने वाले सभी रास्ते रहेंगे पूरी तरह से बंद- इसके चलते उस ओर जाने वाले लोगों और रामनगर की ओर से आने वाले लोगों को होगी परेशानी- पड़ाव से आने और उस ओर जाने वालों को डायवर्जन से परेशानी होनी तय हैंये है डायवर्जन प्लैन

- 23 जनवरी की सुबह चार बजे के बाद कोई भी खाद्यान्न और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अनुमति प्राप्त वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जायेगा- रैली के दिन सुबह पांच बजे से तेलियाबाग से चौकाघाट की ओर आने वाले वाहनों को अंधरापुल भेजा जायेगा- रैली के दिन सुबह पांच बजे से पीली कोठी से मिर्जापुर, सोनभद्र और मुगलसराय जाने वाले वाहनों को मोहनसराय ये जाना पड़ेगा- पड़ाव से रामनगर रैली वाहन के अतिरिक्त कोई वाहन नहीं जायेगा- सोनभद्र और मिर्जापुर की ओर से आने वाले सवारी वाहनों को टेंगरा मोड़ की जगह मोहनसराय होकर शहर में भेजा जायेगा- सोनभद्र की ओर से आने वाले भारी वाहनों को अहरौरा मिर्जापुर में ही रोक दिया जायेगा- मिर्जापुर की ओर से आने वाले व्यवसायिक वाहनों को नारायणपुर पर ही रोक दिया जायेगा- 22 जनवरी की शाम छह बजे से ही कोई भी भारी वाहन पड़ाव से रामनगर नहीं जायेगापार्किंग में लगेंगे रैली वाहन- सुल्तानपुर, जौननपुर से आने वाले वाहन भोजूबीर से चौकाघाट होते हुए बावनबीघा मैदान में प्रवेश करेंगे- अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ से रैली में आने वाले वाहनों को चौकाघाट होते हुए बावनबीघा पार्किंग में खड़ा किया जायेगा
- बलिया, मऊ और गाजीपुर से आने वाले रैली वाहन कज्जाकपुरा होकर रैली स्थल पर बनी पार्किंग में जायेंगेरैली के दिन रोडवेज यात्रा से बचना अच्छाअगर आप कल रोडवेज की जर्नी करने वाले हैं और आपका जाना जरूरी नहीं है, तो हम आपसे कहेंगे कि ये प्लैन बदल दें। ऐसा इसलिए क्योंकि रामनगर में होने वाली सपा की रैली में रोडवेज विभिन्न रूट्स से कुल 90 बसों को लगाने वाला है। जहां तक संभव है इनमें से ज्यादातर बसेज इलाहाबाद, जौनपुर और गाजीपुर रूट्स की हैं। रैली के दिन बसों की संख्या रोज के हिसाब से काफी कम चलाई जाएंगी। इसीलिए इन मार्गों पर चलाई जाने वाली बसों में भीड़ होना जायज होगा।

Posted By: Inextlive