An invitation to Britney Spears' 2004 wedding to Keving Federline and previously unseen pictures of the ceremony are among the items up for sale in an internet auction.


पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फेडरलिन की शादी भले ही ज्यादा समय नहीं चल सकी थी. मगर इस शादी ने फेडरलिन के परिजनों को इतनी यादगारें दी है कि वह इसकी नीलामी कर रहे हैं. ब्रिटनी ने 2004 में फेडरलिन के साथ दूसरी शादी की थी. फेडरलिन के दादा अर्ल स्टोरी ने शादी की कई चीजों को ऑनलाइन नीलाम करने के लिए ईबे वेबसाइट पर डाला है.  यह बोली एक हजार डॉलर (लगभग 45 हजार रुपये) से शुरू होगी. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन चीजों में ब्रिटनी और फेडरलिन की शादी का निमंत्रण पत्र और शादी की 14 तस्वीरें शामिल है.
कुछ तस्वीरें ऐसी भी है जिन्हें पहले कभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया था. नीलामी के साथ लिखे संदेश में कहा गया है यह नीलामी केविन के दादा अपने बुढ़ापे के लिए धन जमा करने के लिए कर रहे हैं. माना जा रहा है कि हाल ही में केविन की दादी की हुई मृत्यु के बाद अर्ल इन चीजों को अपने पास रखना नहीं चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि ब्रिटनी का अपने दूसरे पति फेडरलिन के साथ रिश्ता सिर्फ दो साल चला फिर दोनों में तलाक गया था। उनके दो बेटे भी है.

Posted By: Garima Shukla