PRAYAGRAJ: विशेष कोर्ट एमपी एमएलए विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के विरुद्ध पूर्व से जारी एनबी डब्लू आदेश के तामीला के लिए अग्रिम सुनवाई तिथि 11 जून मुकर्रर किया है. अर्से से वहकोर्ट में हाजिर नहीं आ रहे हैं.

साथ आरोपित बने थे दोनो नेता

इसके अलावा पूर्व विधायक पूजा पाल को नोटिस जारी करते हुए 11 जून की तिथि मुकर्रर किया है. अशरफ व पूजापाल के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला थाना धूमनगंज में दर्ज हुआ था. मामला धूमनगंज में तत्कालीन रिटर्निग आफिसर डीपी सिंह ने 21 मई 2005 को रपट दर्ज कराया था कि सपा प्रत्याशी अशरफ व बसपा प्रत्याशी पूजा पाल ने टेलीफोन बक्सा, सड़क तथा स्व. धर्मबीर की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी व बसपा के झंडे बैनर लगाए गए हैं. एफआईआर में दोनों आरोपितों का नाम शामिल किया. धूमनगंज पुलिस ने विवेचना के बाद आरोप पत्र एक ही साथ प्रस्तुत किया. दोनों लोगों ने कोर्ट में हाजिर होकर अपनी अपनी जमानत पेश किया. इसी बीच 17 नवंबर 2011 को कोर्ट ने पूजा पाल के अधिवक्ता के तर्क पर पत्रावली अलग अलग करने का आदेश दिया ताकि शांति व्यवस्था कोर्ट में कायम रहे.

Posted By: Vijay Pandey