RANCHI: रिम्स में सामान्य बीमारियों के अलावा अब रेयरेस्ट डिजीज से ग्रसित मरीजों का भी इलाज होगा। इसके लिए रिम्स में एक जनवरी से स्पेशल डिजीज से ग्रसित मरीजों के लिए स्पेशियलिटी ओपीडी की शुरुआत की जा रही है। जहां मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सलाह दी जाएगी। वहीं मरीजों को तत्काल एडमिट कर उनका इलाज भी शुरू कर दिया जाएगा। ये बातें प्रेस कांफ्रेंस में डायरेक्टर डॉ। डीके सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह एक पहल है और आगे बढ़ने के लिए एक छोटा-सा कदम है। इसकी मदद से हम रिम्स सुपरस्पेशियिलिटी को और भी एडवांस्ड बना सकेंगे। वहीं मरीजों को क्वालिटी सर्विस मिलने से वे जल्दी ठीक हो सकेंगे। मौके पर सुपरिंटेंडेंट डॉ। विवेक कश्यप, मेडिसीन एचओडी डॉ। जेके मित्रा, कार्डियक सर्जन डॉ। अंशुल, इएनटी एचओडी डॉ। पीके सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

ये सुविधाएं मिलेंगी

मेडिसीन: मेटाबॉलिक क्लीनिक, जेरियाट्रिक, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, हेपेटाइटिस, र्यूमैटोलॉजी

पेडियाट्रिक: हाई रिस्क नियोनेटल, जेनेटिक, नेफ्रोलॉजी, एपिलेप्सी, अस्थमा, एडोलेसेंट

सर्जरी : गैस्ट्रो इंटेस्टनल, प्लास्टिक सर्जरी, ब्रेस्ट क्लीनिक, इंडोक्राइनोलॉजी, मिनिमल इंवैसिव सर्जरी, सर्जिकल ओंकोलॉजी

पेडियाट्रिक सर्जरी: ट्यूमर, यूरोलॉजी

गायनी: गायनेक ओंकोलॉजी, ब्रेस्ट एंड जेनिटल कंसर स्क्रीनिंग, यूरो गायनेकोलॉजी, मेनोपॉज क्लीनिक, इंफर्टिलिटी क्लीनिक, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, एडॉलेसेंट गायनेकोलॉजी

आर्थोपेडिक्स: आस्टियो आर्थराइटिस, जेरियाट्रिक्स, सीटीइवी क्लीनिक, स्पाइन एंड बैक पेन क्लीनिक

आई: ग्लूकोमा क्लीनिक, रेटिना एंड डायबिटीक क्लीनिक, कॉर्निया क्लीनिक

इएनटी: स्पीच थेरेपी एंड डीएचएलएस, इएनटी ओंकोलॉजी, इएनटी न्यूरो, ओटोलोवर्टिगो

न्यूरो सर्जरी: कंजेनिटल मालफार्मेशन, लो बैक पेन, एपीलेप्सी क्लीनिक

यूरोलॉजी: पेडियाट्रिक यूरोलॉजी, एवी फिस्टुला

Posted By: Inextlive