Kanpur: बुढ़वा मंगल पर पनकी मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले भक्तों को राहत देने के लिए रेलवे ने पनकी स्टेशन पर 10 ट्रेनों के स्पेशल स्टॉपेज की घोषणा की है. इसके अलावा दो मेमो ट्रेंस लखनऊ से पनकी के बीच अप-डाउन करेंगी. ये ट्रेंस 16 से 18 सितंबर तक रुकेंगी. एनसीआर रीजन के सीपीआरओ संदीप माथुर ने बताया कि इन ट्रेनों को पनकी स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.


सेंट्रल से पनकी की ओरइलाहाबाद मथुरा रात 2.31 बजेहावड़ा जोधपुर दिन 3.21 बजेऊंचाहार रात 8.46 बजेसंगम एक्सप्रेस रात 9.41 बजेजनता एक्सप्रेस रात 11.26 बजेलखनऊ मेमू दोपहर 1.25 बजेपनकी से सेंट्रल की ओरमथुरा इलाहाबाद रात 1.45 बजेजोधपुर हावड़ा दिन 10.30 बजेऊंचाहार एक्सप्रेस सुबह 4.45 बजेसंगम एक्सप्रेस सुबह 3.50 बजेजनता एक्सप्रेस सुबह 3.25 बजेलखनऊ की स्पेशल मेमू- सेंट्रल से दोपहर 1.05 बजे- पनकी स्टेशन पहुंचेगी 1.25 बजे- पनकी स्टेशन से चलेगी 1.55 बजे- सेंट्रल स्टेशन आएगी 2.15 बजेदो एक्स्ट्रा काउंटर खुलेंगेपनकी स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक एमए खान ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए पैसेंजर्स की फैसेलिटी के लिए दो एक्स्ट्रा काउंटर्स की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि दो एंबुलेंस, मेडिसींस, व्हीलचेयर, आसपास के डाक्टरों से संपर्क किया जाएगा।

Posted By: Inextlive