Patna: स्पेशल स्टूडेंट्स को स्पेशल ट्रीटमेंट. कुछ इसी तर्ज पर नेशनल हैंडीकैप फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन की ओर से डिफरेंटली एबल्ड स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत हो रही है.


2000 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी2013-14 सेशन से ग्रेजुएट के साथ पीजी लेवल के डिफरेंटली एबल्ड स्टूडेंट्स को 2000 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए स्टेट की यूनिवर्सिटीज ने अपने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने की तैयारी शुरू कर दी है। पटना यूनिवर्सिटी ने अपने सभी कॉलेजों और पीजी डिपार्टमेंट्स से ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट मांगी है, जिससे ऐसे स्टूडेंट्स आइडेंटिफाई किए जा सकें. For your help  यह स्कॉलरशिप दो तरह से दी जाएगी। जिसमें पहला है ट्रस्ट फंड स्कॉलरशिप और दूसरा है नेशनल फंड स्कॉलरशिप। इसमें अप्लाई करने के लिए नेशनल हैंडीकैप फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन की वेबसाइट www.nhfdc.nic.in से फार्म लेकर भरने के बाद कॉलेज से अटेस्टेड करवाकर उसे एनएचएफडीसी के ऑफिस  ोजना है। यह फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरा जाएगा. ट्रस्ट फंड का स्कॉलरशिप
- ट्रेडिशनल और वोकेशनल के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 1500 स्कॉलरशिप मिलेगा। - सभी स्कॉलरशिप में 30 परसेंट गल्र्स के लिए रिजर्व होगा। - इस योजना में स्टूडेंट्स एकेडेमिक सेशन के अन्तर्गत कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। - स्टूडेंट्स का स्कॉलरशिप तीन महीने पर दिया जाएगा।


- स्टूडेंट्स के लिविंग स्टैंडर्ड के लिए ग्रेजुएट लेवल वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स को 2500 सौ रुपए और पोस्ट ग्रेजुएट वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स को 3000 रुपए मिलेंगे। - स्टेशनरी की खरीदारी के लिए वोकेशनल गे्रजुएट स्टूडेंटस को 6000 और वोकेशनल पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को 10000 रुपए साल में एक बार दिया जाएगा 

नेशनल फंड स्कॉलरशिप- इस योजना में हायर एजुकेशन और वोकेशनल एजुकेशन के लिए 500 स्कॉलरशिप दी जाएगी। - स्कॉलरशिप के लिए अप्लीकेंट को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा- इसमें ग्रेजुएट लेवल और उसके उपर वाले स्टूडेंट्स को 1000 रुपए प्रति महीने, डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स को 700 रुपए प्रति महीने दी जाएगी।  hindi news from PATNA desk Posted By: Inextlive