शुरुआत में चलाई जाएंगी दो स्पेशल ट्रेनें जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएंगी ट्रेनें। रोडवेज बसों के भी बढ़ाए जाएगें फेरे स्टेशन पर बढ़ाया जाएगा कर्मचारियों का स्टाफ...


bareilly@inext.co.inBAREILLY: कांवड़ यात्रा के अभी काफी दिन शेष बचे है, लेकिन रेलवे अफसरों व रोडवेज ने हजारों कांवडि़यों को देखते हुए अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर का कहना है कि कांवडि़यों की भीड़ को देखते ही शुरूआत में दो कांवड़ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इसके साथ रोडवेज भी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसों के फेरों में बढ़ोत्तरी करेगा।यह है मामला
सावन 17 जुलाई से शुरू हो रहे है। पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है। बरेली में दूर दराज से जलाभिषेक करने के लिए आए कांवडि़यों की लाखों की भीड़ उमड़ती है। पुलिस प्रशासन भी भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन कर देता है। जिससे बरेली रेलवे स्टेशन पर कांवडि़यों की भीड़ उमड़ती है। समय पर रेल न मिलने से कांवडि़ये हंगामा कर देते है। इसी बवाल को देखते हुए रेलवे ने कांवड़ स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारियां शुरू की है। रेल अधीक्षक सत्यवीर ने बताया कि कांवड़ मेले को देखते हुए शुरू में दो से तीन कावंड़ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। अगर जरूरत पड़ेगी तो उसकी संख्या में बढ़ोत्तरी भी की जा सकती है। इसके साथ स्टेशन में बुकिंग काउंटरों की संख्या व स्टेशन पर स्टाफ बढ़ाया जाएगा। आरएम एसके बनर्जी का कहना है कि कांवड़ मेले को देखते हुए रोडवेज बसों के फेरों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।

Posted By: Inextlive