Patna: नेशनल इंस्टीच्युट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी पटना में एनुअल फेस्ट 'स्पेक्ट्रम' मंगलवार को इनडोर से आउटडोर हो गया. इससे पहले तक स्पेक्ट्रम के इनडोर इवेंट्स होते रहे.


सिंगिंग-डांसिंग का धमालमंगलवार को भारतीय नृत्यकला मंदिर में आउटडोर इवेंट्स की शुरुआत हुई। इनिशिएशन कल्चरल फिएस्टा से हुई, जिसमें सिंगिंग-डांसिंग से लेकर दूसरे कई इवेंट्स आयोजित हुए। फैशन के अलावा इन एक्स्ट्रीम फैशनेबल प्रोफेशनल्स का जादू स्टेज के हर फॉर्मेट में छाया रहा। तीन दर्जन स्टूडेंट्स सम्मानितइस दौरान निफ्ट पटना के डायरेक्टर डॉ। संजय श्रीवास्तव ने अपने इंस्टीच्युट के स्टूडेंट्स के बारे में बातें की, जिसमें फोकस उनके एचीवमेंट्स पर था। इस दौरान लगभग तीन दर्जन वैसे स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने बाहर के कॉलेजों में जाकर निफ्ट पटना को जीत दिलाई है।

Posted By: Inextlive