एयरवेज कंपनी स्‍पाइसजेट ने अब कुछ जगहों के लिये शार्टटाइम फ्लाइट्स सेवायें शुरू करने का एनाउंसमेंट किया है.


15 अगस्त-8 सितंबरकिफायती कैटेगरी की एयरवेज कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को शार्टटाइम के लिये दिल्ली से हैदराबाद होते हुये तिरुपति और दिल्ली से बेंगलुरु के लिये पई उडानों का संचालन करने की घोषणा की. इन उड़ानों का संचालन 15 अगस्त से 8 सितंबर तक के लिये होगा. कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सीमित अवधि के लिये इन उड़ानों का संचालन सप्ताह में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को होगा. दिल्ली-हैदराबाद और हैदराबाद-तिरुपति सेवा का प्रमोशनल किराया क्रमश: 2,999 और 1,999 रुपये से शुरू होगा. दिल्ली-हैदराबाद-तिरुपति सेवा का किराया 4,999 रुपये से शुरू होगा. दिल्ली से बेंगलुरु का किराया 3,999 रुपये होगा. इन सेवाओं के लिये अभी से टिकटों की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या इसके ट्रैवल पार्टनरशिप कंपनियों से की जा सकती है. पहले भी मिले ऑफर
हमेशा से आपके हवाई सफर को सस्ते सस्ता बनाने के लिए नए ऑफर लाने वाली स्पाइसजेट, इंडिगो और गो एयर जैसी डोमेस्टिक बजट एयरलाइनों ने डोमेस्टिक रूटों के लिए फिर से सस्ते टिकटों की स्कीम पेश की है. अब आप 1699 रुपए में रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं. हालांकि ये ऑफर सीमित समय के लिए है. तीन दिन की इस स्पेशल स्कीम के लिए टिकटों की बुकिंग मंगलवार को शुरू हो गई. इस बुकिंग पर 18 अगस्त से 30 सितंबर के बीच यात्रा करनी होगी. ट्रैवल पोर्टल मेकमाईट्रिप डॉट कॉम के सीईओ राजेश मेगो ने कहा कि सेलेक्टेड रूट्स पर स्पाइसजेट का शुरुआती किराया 1999 रुपये और इंडिगो का 1699 रुपए है. इस योजना के तहत गोवा, गुवाहाटी, धर्मशाला, उदयपुर, तिरुअनंतपुरम, पोर्ट ब्लेयर और कोच्चि लोकप्रिय ठिकाने हैं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari